ziona-chana-husband-of-38-wives-and-father-of-89-children-died-chief-minister-zoramthanga-tweeted
National

38 पत्नियों और 89 बच्चे के मुखिया जिओना चाना का निधन,प्रदेश के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने ट्‌वीट कर दी सूचना

Khaskhabar/दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का आज मिजोरम के बकटावंग तलंगनुम गांव में निधन हो गया. वे अपने पीछे 38 पत्नियां, 89 बच्चे और 33 पोते-पोतियां और कई परपोते पोतियां छोड़ गये हैं. उनके निधन की सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने ट्‌वीट कर दी.

Khaskhabar/दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का आज मिजोरम के बकटावंग तलंगनुम गांव में निधन हो गया. वे अपने पीछे 38 पत्नियां, 89 बच्चे और 33 पोते-पोतियां
Posted by khaskhabar

17 साल की उम्र में पहली शादी की

जिओना का गांव मध्य सेरछिप जिले में स्थित है जो मिज़ोरम की राजधानी आइज़ॉल से 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. जिओना चाना का जन्म 21 जुलाई 1945 को हुआ था. उन्होंने 17 साल की उम्र में पहली शादी की थी उनकी पत्नी ज़थियांगी उनसे उम्र में तीन साल बड़ी थी. उनके परिवार में 200 से अधिक लोग थे.

चाना के परिवार की महिलाएं खेत में काम करती थीं और वे एक साथ खुश थीं

जोरामथांगा ने ट्‌वीट किया, जिओना चाना के निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के कारण बकटावंग तलंगनुम गांव प्रदेश में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. जिओना चाना 76 वर्ष के थे.जिओना चाना के परिवार की महिलाएं खेत में काम करती थीं और वे एक साथ खुश थीं. चाना की पत्नियां सुबह से परिवार वालों के लिए खाना बनाती थीं और उन्हें अपने पति से कोई शिकायत भी नहीं थी.

यह भी पढ़े –चीन में बड़ा हादसा, गैस पाइप विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

परिवार के कारण राज्य में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने उनकी मौत पर शोक जाहिर किया है. सीएम ने ट्वीट किया, ‘मिजोरम और बकटावंग तलंगनुम में उनका गांव, परिवार के कारण राज्य में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बन गया था.’

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|