Khaskhabar/भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने नये लुक के वजह से काफी चर्चा में हैं. बता दें कि नपूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह न सिर्फ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी काफी मशहूर हैं. युवी पहली बार लंबे-लंबे बालों में दिखें हैं और उन्होंने अपने इस नए लुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

लोगों की मजेदार कमेंट्स की बाढ़
युवराज सिंह ने अपने नये लुक की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की उसके बाद उस पिक पर लोगों की मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गयी है. आम आदमी से लेकर टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी भी युवी को ट्रोल कर रहे हैं. युवराज का यह नया हेयरस्टाइल मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने काटा है.
युवराज का ये नया लुक देखकर रवींद्र जडेजा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि युवी पा क्या थे और क्या हो गए? वहीं शिखर धवन ने लिखा- बादशाह लग रहे हो. तो हरभजन सिंह ने लिखा- सिरी पाजी का स्टाइल है. वहीं युवराज सिंह कि पूर्व गर्लफ्रेंड ने उनके नये लुक पर इमोजी शेयर की है.
इंडिया लेजेंड्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई
पहले तो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान उन्होंने छक्कों की बारिश करते हुए इंडिया लेजेंड्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जबकि अब वो अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं। युवराज सिंह ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट से अपने लंबे बालों को नया लुक देते हुए एक पोस्ट किया जो खूब वायरल हुआ है।

लंबे बालों को हेयर स्टाइलिस्ट से नया लुक दिलवाया
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान युवराज सिंह लंबे बालों में नजर आए लेकिन उन्होंने बालों को पीछे से बांध रखा था। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने अपने लंबे बालों को हेयर स्टाइलिस्ट से नया लुक दिलवाया और अब वो अलग स्वैग में नजर आ रहे हैं। युवी ने जब इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीर पोस्ट की तो कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई।
यह भी पढ़े—ब्लैक होल:M87 ब्लैकहोल चुंबकीय क्षेत्र की पहली झलक,मैग्नेटिक फील्ड ने किए खुलासे
तमाम फैंस ने कमेंट किए, जिसमें कुछ हस्तियां भी शामिल
युवी ने अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “हां, ना या शायद?”, दरअसल, युवराज अपने फैंस से पूछना चाहते थे कि उनका नया लुक कैसा लग रहा है। इस पर उनके तमाम फैंस ने कमेंट किए, जिसमें कुछ हस्तियां भी शामिल थीं। क्रिकेटर इरफान पठान और शिखर धवन ने उनके लुक की तुलना गायक बादशाह से कर डाली जबकि अभिनेत्री किम शर्मा (जिनके साथ कभी युवराज के रिलेशनशिप के चर्चे भी थे) ने भी रिएक्ट किया।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|