Yuvraj Singh gave a unique and cute name to his son, know what is the name of the baby boy
National Sports

युवराज सिंह ने बेटे को दिया यूनीक व प्यारा नाम,जानिए क्या रखा है बेबी बॉय का नाम

Khaskhabar/माता-पिता अपने बच्चों के नाम चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखते हैं कि ये नाम बेहद यूनीक हो। बच्चों का नाम ऐसा हो की नाम सुनकर ही लोग एक बार आकर्षित हो जाएं। बच्‍चे के लिए नाम चुनने के लिए पैरेंट्स बच्‍चों के नामों की वेबसाइट देखते हैं, किताबें पढ़ते हैं और परिवार के लोगों से सलाह लेते हैं।

Khaskhabar/माता-पिता अपने बच्चों के नाम चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखते हैं कि ये नाम बेहद यूनीक हो। बच्चों का नाम ऐसा हो की नाम सुनकर ही लोग एक बार आकर्षित हो
Posted by khaskhabar

ज्‍यादातर पैरेंट्स अपने बच्‍चे के लिए यूनीक नाम देखते हैं

हालांकि, कई बार इस सबके बावजूद भी कपल्‍स को अपने बेबी के लिए अपनी पसंद का नाम नहीं मिल पाता है और उनकी तलाश जारी रहती है। आपने देखा होगा कि ज्‍यादातर पैरेंट्स अपने बच्‍चे के लिए यूनीक नाम देखते हैं या ऐसा नाम चाहते हैं जो कम लिया गया हो।

युवराज ने अपने बेटे को काफी यूनीक नाम दिया है

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने बेटे के लिए अनोखा नाम चुना है। 19 जून को फादर्स डे के मौके पर युवराज सिंह और उनकी पत्‍नी हेजल कीच ने अपने बेबी बॉय का नाम बताया। युवराज ने अपने बेटे को काफी यूनीक नाम दिया है। हम आपको युवराज और हेजल के बेटे का नाम और उसका मतलब तो बताएंगे ही। इसके साथ ही बेबी बॉय के लिए इसी तरह के और भी नाम बताएंगे।

युवराज और हेजल ने बताया कि दोनों ने अपने बेटे का नाम ‘ओरियन कीच सिंह’ रखा

यहां दी गई बेबी बॉय के नामों की लिस्‍ट में से आप अपनी पसंद का नाम चुन सकते हैं।रविवार को इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर कर के युवराज और हेजल ने बताया कि दोनों ने अपने बेटे का नाम ‘ओरियन कीच सिंह’ रखा है। हेजल ने इसी साल जनवरी के महीने में बेटे को जन्‍म दिया था। ओरियन नाम ग्रीक मूल का है।

यह भी पढ़े —‘अग्निपथ’ के तहत ही तीनों सेनाओं में होगी भर्ती, तारीख का ऐलान, हिंसा करने वालों को मौका नहीं

ग्रीक पौराणिक शिकारी है, जिसे एक नक्षत्र में बदल दिया गया

ओरियन ग्रीक पौराणिक शिकारी है, जिसे एक नक्षत्र में बदल दिया गया था। युवराज ने ना सिर्फ बेटे के लिए यूनीक नाम चुना है बल्कि नाम का मतलब भी काफी प्‍यारा और अनोखा है।एक और स्टार-प्रेरित नाम जो एक नक्षत्र को संदर्भित करता है। गर्मियों में पैदा होने वाले बच्‍चों को लिओ नाम दे सकते हैं। लिओ नाम का मतलब होता है साहसी, बहादुर और शेर का दिल रखने वाला।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|