Khaskhabar/कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच आज से गरीब तबके को योगी सरकार (Yogi Govt) बड़ी राहत देने जा रही है. यूपी में मुफ्त राशन (Free Ration Scheme) का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है. सरकार राज्य में अंत्योदय और पात्र कार्डधारकों को तीन महीने तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी. अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को योगी सरकार जून, जुलाई और अगस्त में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी. जून महीने का राशन मिलना आज से शुरू हो जाएगा, 30 जून तक राशन बांटा जाएगा.

अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी
योगी सरकार (Yogi Government) रविवार से करीब साढ़े सात लाख से ज्यादा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जून माह का वितरण रविवार से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा. इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को जून माह में तीन किलोग्राम चीनी का वितरण 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा.
वितरण की अंतिम तिथि 30 जून को
यह जानकारी शनिवार को प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि वितरण की अंतिम तिथि 30 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा सकेगा.
अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा 35 किलो राशन
सरकार अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन देगी. अंत्योदय कार्डधारकों को सरकार की तरफ से 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिए जाएंगे. वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाएगा. जिसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल शामिल है. फूड कमिश्नर मनीष चौहान ने बताया कि चीनी के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा मौजूद नहीं है.
यह भी पढ़े —उत्तर प्रदेश और असम में बनने जा रहे है कानून,दो बच्चे वालों को ही मिलेगी सरकारी सुविधाएं
मुफ्त राशन वितरण का दूसरा चरण
पहले चरण में सरकार ने अप्रैल से नवंबर तक मुफ्त राशन दिया था. आज से मुफ्त राशन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है, सीएम योगी खुद इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे है, उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि अगर किसी भी जरूरतमंदों को निशुल्क राशन नहीं मिला है तो ऐसे लोगों की लिस्ट नगरानी समितियां जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|