Khaskhabar/पीएम मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए 21 जून से सभी को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने का ऐलान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीब कल्याण योजना को दिवाली तक आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया। इसको लेकर भाजपा के दो मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के संवेदनशील नेतृत्व का ही सुफल है कि अब देश के किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ मंत्र को चरितार्थ करता है। उत्तर प्रदेश के समस्त लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, देश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य अब केंद्र सरकार करेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैक्सीनेशन का यह अभियान अब सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से चल सकेगा। राज्यों में प्रतिस्पर्धा थी, कोई वैक्सीन निर्माता पर दबाव बनाता था, कोई ग्लोबल टेंडर कर रहा था लेकिन हाथ कुछ नहीं लग रहा था।बिखरते हुए अभियान को देखते हुए मैंने व अन्य मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि उनके नेतृत्व में ही यह अभियान सम्पन्न हो।
शिवराज ने कहा कि इस देश में इन विषम परिस्थितियों में भी कोई भी गरीब नागरिक भूखे पेट नहीं सोयेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाया है। यह निर्णय अभिनंदनीय है।
दीपावली तक चलेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा की गई एक अन्य बड़ी घोषणा जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी सराहना करते हुये कहा कि, ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करता है. उन्होंने यूपी के सभी लाभार्थियों के तरफ से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़े –IMA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बिना चिंता डॉक्टरों के लिए ‘बेहतर वातावरण’ सुनिश्चित करने का किया अनुरोध
80 करोड़ लोग होंगे लाभन्वित
सीएम ने ट्वीट करते हुये कहा कि, ये फैसला स्वागत करने योग्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि, नवंबर 2021 तक 80 करोड़ देशवासी इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने पीएम को इस निर्णय को जनकल्याणकारी बताया.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|