Yogi Adityanath:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव हेतु जहा तीन दिन का लॉकडाउन लगाया भी ,उसका फायदा उठाते हुए पुरे प्रदेश मे स्वछता और सैनीताइजेसन अभियान चलने के भी निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण व संचारी रोगों की रोकथाम के लिए गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किए जाने वाले विशेष स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान को 13 जुलाई को भी चलाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने चेताया है कि स्वच्छता अभियान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिलों को अभियान के संचालन से संबंधित फोटोग्राफ शासन को भेजने होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय खुद इस अभियान की समीक्षा करेगा।शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर विशेष स्वच्छता अभियान को लेकर सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंसग करते हुए मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा कि जिलों में यह अभियान प्रत्येक स्तर पर चलना चाहिए।

अभियान के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पुरे जिले का भ्रमण करेंगे|सफाई का काम दो शिफ्ट में किया जाएगा। शाम को फॉगिंग होगी। सैनिटाइजेशन के लिए उन्होंने फायर टेंडर और चीनी मिलों के उपकरणों की सहायता लेने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। संक्रमण पाए जाने पर मरीज को तत्काल अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कानपुर और झांसी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय करने के लिए कहा। अधिकारियों को ताकीद किया कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। मास्क न पहनने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

यह भी पढ़े-PNB ने DHFL में 3689 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का किया खुलासा, RBI को सौपी रिपो
बीएचयू , झांसी व कानपुर मेडिकल कॉलेज में नोडल अफसर तैनात :
कोविड-19 की व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण के लिए आइएमएस बीएचयू, राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी व कानुपर में नोडल अफसर तैनात कर दिए गए हैं। यह कोरोना नियंत्रण के लिए माइक्रो प्लान तैयार करेंगे। मेडिकल स्क्रीनिंग पर जोर और मेडिकल इंफेक्शन से कोरोना वारियर्स को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करेंगे।