Wrestlers waved the tricolor, half a dozen medals came in a day, know the condition of the tally
National Sports

रेसलर्स ने लहराया तिरंगा, एक दिन में आए आधा दर्जन मेडल, जानें टैली का हाल

khaskhabar/कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 8वां दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं अंशु मलिक समेत अन्य तीन भारतीय रेसलर्स भी पदक जीतने में कामयाब रहे. उधर टेबल टेनिस और लॉन बॉल्स से भी भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई.

khaskhabar/कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 8वां दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया.
Posted by khaskhabar

भारत ने छह मेडल अपने नाम किए जो रेसलिंग में आए

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. गेम्स के आठवें दिन 5 अगस्त (शुक्रवार) को भारत ने छह मेडल अपने नाम किए जो रेसलिंग में आए. इस दौरान भारतीय रेसलर्स ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

अंशु को 3-7 से हार का सामना करना पड़ा

सबसे पहले अंशु मलिक ने वूमेन्स 57 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया. फाइनल में अंशु का सामना नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे से था लेकिन अंशु को 3-7 से हार का सामना करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स में ओडुनायो का यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल रहा. हार के बाद अंशु काफी निराश दिखाई दी.फिर बजरंग पूनिया ने उम्मीदों के मुताबकि प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता.

कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड एवं ओवऑल तीसरा मेडल रहा

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी. बजरंग पूनिया का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड एवं ओवऑल तीसरा मेडल रहा. वहीं साक्षी मलिक ने वूमेन्स 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को बाय फॉल के जरिए 4-4 से मात देकर पीला तमगा हासिल किया.

रेसर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात देकर भारत को दिन का तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया

बाद में दीपक पूनिया ने 86 किलो कैटेगरी में पाकिस्तानी रेसर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात देकर भारत को दिन का तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. दिव्या काकरान ने भी गोल्ड नहीं जीत पाने की टीस को ब्रॉन्ज हासिल कर खत्म करने की कोशिश की.

यह भी पढ़े —WhatsApp पर आया कमाल फीचर, अब मैसेज में बुक होगी Uber, बहुत आसान है तरीका

जमैका के एरॉन जॉनसन को बाय फॉल के ही जरिए 0-6 से रौंद डाला

दिव्या ने वूमेन्स फ्रीस्टाइल के 68 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को बाय फॉल के जरिए 2-0 से मात दी. वहीं मोहित ग्रेवाल (125 किलो) ने जमैका के एरॉन जॉनसन को बाय फॉल के ही जरिए 0-6 से रौंद ़डाला.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|