बग़दाद के सुरक्षित माने जाने वाले इलाके ग्रीन ज़ोन में हिंसा भड़कने के बाद इराक़ के ताक़तवर शिया नेता और मौलवी मुक़्तदा अल-सद्र ने अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन ख़त्म करने की अपील की है.उन्होंने अपनी अपील में कहा है, “मैं इराक़ के लोगों से, जो लोग हिंसा से प्रभावित हुए है, उनसे माफी मांगता हूं.

धरने से भी पीछे नहीं हटे तो मैं आपको और पार्टी दोनों को छोड़ दूंगा
मेरा अभी भी यकीन है कि सैडरिस्ट पार्टी अनुशासन को मानती है. इसलिए अगर 60 मिनट के भीतर आप लोग ग्रीन ज़ोन, यहां तक कि संसद के बाहर धरने से भी पीछे नहीं हटे तो मैं आपको और पार्टी दोनों को छोड़ दूंगा.
बग़दाद में लगातार दूसरे दिन ज़ोरदार हिंसक झड़प हो रही
“मौलवी मुक़्तदा अल-सद्र के राजनीति से संन्यास लेने के एलान के बाद उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बग़दाद में लगातार दूसरे दिन ज़ोरदार हिंसक झड़प हो रही है. हिंसा में अब तक कम-से-कम 20 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़े —गणेश चतुर्थी पर बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, इन 3 राशियों पर रहेंगे मेहरबान
दूसरे ईरान-समर्थित शिया गुटों से वार्ता करने से इनकार कर दिया
बग़दाद के अलावा बसरा, नजफ़, नासिरिया और हिल्ला शहरों से भी हिंसा की ख़बरें आ रही हैं. हिंसा की शुरूआत मुक़्तदा अल-सद्र के राजनीति से संन्यास लेने के एलान के बाद हुई.पिछले वर्ष अक्टूबर में इराक़ में हुए संसदीय चुनाव में उनके गुट को सबसे ज़्यादा सीटें मिली थीं, मगर उन्होंने सरकार बनाने के लिए दूसरे ईरान-समर्थित शिया गुटों से वार्ता करने से इनकार कर दिया.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|