Khaskhabar/सेल्स में निरंतर मजबूत परफोर्मेन्स देते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के अग्रणी निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने अगस्त 2021 में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है।अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बढ़ती मांग के मद्देनज़र कंपनी ने इस महीने के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटरों और मोटरसाइकलों की 2001 युनिट्स बेचीं, इस दृष्टि से कंपनी ने पिछले साल (अगस्त 2020) की तुलना में 435 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है, जब कंपनी ने 374 युनिट्स बेचीं थीं।

45000 से अधिक युनिट्स के बुकिंग ऑर्डर मिले
उल्लेखनीय है कि कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग के कारण कंपनी को अब तक की सबसे अधिक – 45000 से अधिक युनिट्स के बुकिंग ऑर्डर मिले हैं।अब तक की अधिकतम मासिक बिक्री के बारे में बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘चालू वित्तीय वर्ष में हम देश के हर हिस्से में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मांग तेज़ी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़े —उत्तर कोरिया ने किया लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का ताबड़तोड़ परीक्षण
राजस्थान से बहुत अधिक संख्या में बुकिंग ऑर्डर मिल रहे
इसके अलावा, पूछताछ में भी वृद्धि हुई है, हमें अपनी डीलरशिप्स में, खासतौर पर गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से बहुत अधिक संख्या में बुकिंग ऑर्डर मिल रहे हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन आज उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, ऐसे में हमें उम्मीद है कि आगामी त्योहारों के सीज़न में हम सबसे अधिक विकास दर्ज करेंगे।’’