Khaskhabar/Vistara Sale:टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की ज्वाइंट वेंचर वाली विमान कंपनी विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) अपने छठे सालगिरह पर यात्रियों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है. कंपनी की ‘द ग्रैंड सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल’ (The Grand 6th Anniversary Sale) के तहत यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के लिए 1299 रुपये में देशभर में यात्राओं के लिए हवाई टिकट बुकिंग कराने का मौका मिलेगा.

विस्तारा ने अपने छठें सालगिरह पर हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर ‘द ग्रेट सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल’ पेश किया है. इस ऑफर के तहत हवाई यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के लिए 1299 रुपये में देश भर में यात्राओं के लिए हवाई टिकट बुकिंग कराने का मौका मिलेगा. प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट बुकिंग 2099 रुपये और बिजनस क्लास का टिकट 5999 रुपये से कर सकते हैं. हालांकि इस ऑफर के तहत सिर्फ दो दिनों के भीतर ही बुकिंग कर सकते हैं. यह आफर 8 जनवरी और 9 जनवरी की बुकिंग पर है. इन बुकिंग के जरिए 25 फरवरी से 30 सितंबर तक देश में यात्रा कर सकेंगे.
सितंबर तक की यात्रा के लिए Vistara का ऑफर
विस्तारा के ‘द ग्रैंड सिक्स्थ एनीवर्सरी सेल’ के तहत हवाई यात्री सिर्फ दो दिन ही टिकट बुकिंग करा सकते हैं. यह ऑफर 8 जनवरी और 9 जनवरी को बुकिंग के लिए खुला है. इस ऑफर के तहत 8 जनवरी 2021 को 00:01 बजे से लेकर 9 जनवरी 2021 की रात 23:59 बजे तक हवाई टिकट बुकिंग करा सकेंगे. यह बुकिंग 25 फरवरी 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक की यात्रा के लिए उपलब्ध है. विस्तारा की वेबसाइट्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक ऑफर पर ब्लैकआउट डेट्स अप्लाई होगा. ब्लैकआउट डेट्स का मतलब ऐसे दिन होते हैं, जिस दिन यात्रियों की भारी संख्या के चलते किसी भी प्रकार के ऑफर उपलब्ध नहीं होते हैं.
दिल्ली से लखनऊ के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1846 रुपये
विस्तारा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बगडोगरा से डिब्रूगढ़ का इकोनॉमी फेयर 1496 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी फेयर 2099 रुपये और बिजनस क्लास फेयर 5999 रुपये से शुरू है. वहीं, दिल्ली से लखनऊ के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1846 रुपये, प्रीमियम क्लास का किराया 3096 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 11,666 रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़े—सिडनी टेस्ट मैच में राष्ट्रगान के दौरान क्यों निकले मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू,जानिये
18 फरवरी से दिल्ली से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी विस्तारा
बता दें कि विस्तारा एयरलाइंस अगले महीने दिल्ली से जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि 18 फरवरी 2021 से दिल्ली से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान शुरू कर रही है. यह उड़ान सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी. B787-9 एयरक्रॉफ्ट को जरिए यह सर्विस दी जाएगी. विस्तारा का दिल्ली-फ्रैंकफर्ट राउंड ट्रिप का किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 53,499 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए 82,599, बिजनेस क्लास के लिए 149,899 रुपये होगी.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|