Vishnu threatened Mukesh Ambani by becoming 'Afzal', revealed after his arrest
Business National

‘अफजल’ बनकर विष्णु ने दी थी Mukesh Ambani को धमकी, गिरफ्तारी के बाद खुलासा

khaskhabar/Mukesh Ambani Threat Case: रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (Reliance Foundation Hospital) में सुबह करीब 10.39 बजे पर पहला फोन करते हुए ना केवल मुकेश अंबानी,बल्कि उनके पूरे परिवार को मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने इसे बोरीवली वेस्ट से हिरासत में लिया.

khaskhabar/Mukesh Ambani Threat Case: रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (Reliance Foundation Hospital) में सुबह करीब 10.39 बजे पर पहला फोन करते हुए ना केवल मुकेश अंबानी
Posted by khaskahbar

शख्स पेशे से ज्वेलर (Jeweller) है और उसकी दक्षिण मुंबई में उसकी दुकान है

रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को फोन कॉल के जरिए मारने की धमकी देने वाले शख्स 56 वर्षीय विष्णु विभु भौमिक (Vishnu Vibhu Bhowmik) को पुलिस ने पकड़ लिया है. डीसीपी निलोत्पल मुताबिक, पुलिस गिरफ्त में पहुंचा यह शख्स पेशे से ज्वेलर (Jeweller) है और उसकी दक्षिण मुंबई में उसकी दुकान है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी

रिपोर्ट के मुताबिक, इसने रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में फोन करने के दौरान अपना नाम अफजल बताया था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह व्यक्ति दहिसार (Dahisar) का रहने वाला है और इसने सोमवार सुबह 10:39 से दोपहर 12 बजे के बीच एक या दो नहीं बल्कि पूरे 9 बार फोन करके एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.

फोन करते हुए ना केवल मुकेश अंबानी, बल्कि उनके पूरे परिवार को मारने की धमकी दी

इस व्यक्ति ने मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (Reliance Foundation Hospital) में सुबह करीब साढ़े 10.39 बजे पर पहला फोन करते हुए ना केवल मुकेश अंबानी, बल्कि उनके पूरे परिवार को मारने की धमकी दी थी. इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई और धारा 506(2) आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

विष्णु विभु भौमिक को बोरीवली वेस्ट से पकड़ा गया

मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ केंद्रीय एजेंसियों ने भी इस संबंध में जानकारी ली है. डीसीपी निलोत्पल (DCP Nilotpal) की ओर से आरोपी को हिरासत में लेने के संबंध में बताया गया कि विष्णु विभु भौमिक को बोरीवली वेस्ट से पकड़ा गया और डीएम मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है. यहां पर उससे मामले में पूछताछ की जा रही है.

इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और इसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगा रहै

डीसीपी के अनुसार, हमने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और इसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगा रहै हैं. उन्होंने कहा कि धमकी देने के दौरान इस व्यक्ति ने ना केवल मुकेश अंबानी का नाम लिया, बल्कि कॉल में एक बार धीरूभाई अंबानी (Dhirbubhai Ambani) के नाम का भी इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़े —भारत की विदेश नीति के मुरीद हुए इमरान खान, रैली के दौरान चला दिया जयशंकर का वीडियो

महाराष्ट्र एटीएस के अलावा एनआईए ने भी इस मामले में जांच की थी

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल फरवरी में भी उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध एसयूवी कार मिली थी, इसमें जिलेटिन की 20 छड़ें पाई गईं थीं. संदिग्ध कार मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस के अलावा एनआईए ने भी इस मामले में जांच की थी.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|