Vikrant Rona: Kicha Sudeep ready to break the record of 'KGF 2', booking of theaters started in a big way
Entertainment

Vikrant Rona: ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किच्चा सुदीप तैयार,थिएटरों की बुकिंग बड़े पैमाने पर शुरू

khaskhabar/कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप की इस महीने के आखिरी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ को दुनिया भर में हिंदी और कन्नड़ के अलावा वहां की स्थानीय भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। फिल्म की रिलीज को इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘केजीएफ 2’ से भी बड़ा करने पर खास जोर दिया जा रहा है।

khaskhabar/कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप की इस महीने के आखिरी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ को दुनिया भर में हिंदी और कन्नड़ के अलावा वहां की स्थानीय भाषाओं में भी रिलीज
Posted by khaskhabar

फिल्म की ओपनिंग किसी तरह ‘केजीएफ 2’ की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ सके

फिल्म के हिंदी संस्करण को अभिनेता सलमान खान प्रस्तुत कर रहे हैं, इसके चलते हिंदी भाषी राज्यों में भी इसके लिए थिएटरों की बुकिंग बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है। किच्चा सुदीप फिल्म की ओपनिंग किसी तरह ‘केजीएफ 2’ की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ सके, इसके लिए टिकटों की दरों और इसमें निर्माता व वितरक की हिस्सेदारी पर बातचीत निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

भारत का कारोबार करीब 860 करोड़ रुपये रहा

इस साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने अपने सौ करोड़ रुपये के मेकिंग बजट से 12 गुना कमाई दुनिया भर में की है। फिल्म का अकेले भारत का कारोबार करीब 860 करोड़ रुपये रहा और इसमें से हिंदी संस्करण की कमाई रही करीब 435 करोड़ रुपये।

फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1030 करोड़ रुपये कमाए

मूल रूप से कन्नड़ में बनी किसी भारतीय फिल्म का ये अब तक का सबसे बड़ा कारोबार है। इससे ऊपर सिर्फ एक और भारतीय फिल्म है ‘बाहुबली 2’ जो मूल रूप से तेलुगू में बनी और जिसने दुनिया भर में 1788 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1030 करोड़ रुपये कमाए जिसमें से सिर्फ हिंदी संस्करण की कमाई करीब 511 करोड़ रुपये रही।

फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही मिल रही

28 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ के निशाने पर इसमें से दूसरे नंबर की फिल्म ‘केजीएफ 2’ है। दोनों मूल रूप से कन्नड़ में बनी फिल्में हैं।फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ बनाने वालों के करीबी बताते हैं कि फिल्म को लेकर देश के अलग अलग वितरण क्षेत्रों के अलावा विदेश से भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही मिल रही है। अनूप भंडारी निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता किच्चा सुदीप मुख्य भूमिका में हैं।

कोशिश ये है कि ‘विक्रांत रोणा’ के स्क्रीन्स की संख्या इससे अधिक करीब 12 हजार रखी जाए

फिल्म ‘केजीएफ 2’ घरेलू और विदेशी सिनेमाघरों को मिलाकर पहले दिन करीब 10 हजार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कोशिश ये है कि ‘विक्रांत रोणा’ के स्क्रीन्स की संख्या इससे अधिक करीब 12 हजार रखी जाए ताकि ये फिल्म ‘केजीएफ 2’ का पहले दिन, पहले वीकएंड और पहले हफ्ते की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सके।सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ को देश में मूल भाषा कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़े —GST Update: वित्त मंत्री ने किया ऐलान, 18 तारीख से दही, लस्‍सी समेत कई चीजें होंगी महंगी

दूसरे देशों में फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ के रिलीज होने की पुष्टि हो चुकी

फिल्म का एक अंग्रेजी भाषा का संस्करण बनने की भी जानकारी है। इसके अलावा कोशिश ये चल रही है कि फिल्म को विदेशी राज्यों की स्थानीय भाषाओं मसलन अरबी, रूसी व अन्य भाषाओं में भी डब किया जा सके। भारत के अलावा अभी तक जिन दूसरे देशों में फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ के रिलीज होने की पुष्टि हो चुकी है, उनमें ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ. खाड़ी देश, आस्ट्रेलिया, मलयेशिया, सिंगापुर, नेपाल आदि 30 से ज्यादा देश शामिल हैं। फिल्म को चीन में भी रिलीज करने की कोशिशें चल रही हैं।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|