Vijay Malya:सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भगौड़े विजय माल्या (Vijay Mallya) की फाइल से जरूरी दस्तावेज गायब हो गए हैं। जिस कारण सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 20 अगस्त तक के लिए टाल दी है।दरअसल, विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर 4 करोड़ डॉलर अपने परिवार के नाम ट्रांसफर कर दिए थे। जिसके बाद आदेश की अवहेलना करने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में माल्या को अवमानना का दोषी ठहराया था।

जिसके बाद माल्या ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी जो सुनवाई के लिए करीब तीन साल बाद यानी आज लिस्ट हुई थी। लेकिन दस्तावेज गुम हो जाने के कारण इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो पाई और कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई को 14 दिनों के लिए टाल दिया।
गौरतलब है कि बंद पड़े किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) के मालिक विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है। लेकिन माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था। भारतीय एजेंसियों ने यूके की कोर्ट से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी लड़ाई के बाद यूके की अदालत ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी।

सुप्रीम कोर्ट नाराज़
पिछले महीने विजय माल्या की याचिका देर से लिस्ट किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री से नाराजगी जाहिर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि साल 2017 में दिए गए आदेश के 3 साल बाद अब जाकर ये रिव्यू पिटिशन सामने आई है। कोर्ट ने रजिस्ट्री से पूछा था कि अब तक ये याचिका उसके सामने क्यों नहीं लाई गई।
यह भी पढ़े–Loan RBI:इकोनॉमिक ग्रोथ करने के लिए Loan सस्ता नहीं कर सकेगा RBI
कोर्ट ने रजिस्ट्री से इस मामले पर दो सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा था। इसके साथ ही कोर्ट ने रजिस्ट्री पर मामले की लिस्टिंग में भेदभाव के आरोप लगाने को लेकर एक वकील को फटकार भी लगाई।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|