Vicky Kaushal got heavy to drive Sara Ali Khan on a bike with 'fake' number plate, complaint filed
National

‘फर्जी’ नंबर प्लेट वाली बाइक पर सारा अली खान को घुमाना विक्की कौशल को पड़ा भारी,शिकायत दर्ज

Khaskhabar/बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान फिल्म लुक्का-छुपी 2 की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें विक्की कौशल बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं उनकी बाइक पर पीछे सारा अली खान बैठी हुई थीं।

Khaskhabar/फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें विक्की कौशल बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं उनकी बाइक पर पीछे सारा अली खान बैठी हुई थीं।
Posted by khaskhabar

अभिनेता और फिल्म की यूनिट के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई

विक्की कौशल और सारा अली खान की यह तस्वीर सामने आने के बाद अब अभिनेता और फिल्म की यूनिट के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।दरअसल इंदौर के रहने वाले जय सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि तस्वीर में विक्की कौशल और सारा अली खान जिस बाइक पर नजर आ रहे हैं, उस पर दिख रही नंबर प्लेट उसकी नहीं बल्कि किसी दूसरे वाहन की नंबर प्लेट है।

विक्की कौशल और फिल्म की यूनिट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई

फिल्म मेकर ने जय सिंह यादव की अनुमति के बिना उसके वाहन के नंबर का इस्तेमाल किया है, जोकि पूरी तरह से गैरकानूनी है। इसके चलते जय सिंह यादव विक्की कौशल और फिल्म की यूनिट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार जय सिंह यादव ने बनगंगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करते हुए अपनी शिकायत में कहा, ‘फिल्म सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है।

मेरी नंबर प्लेट का इस्तेमाल बिना अनुमति के नहीं कर सकते

मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं लेकिन यह गैरकानूनी है। वह मेरी नंबर प्लेट का इस्तेमाल बिना अनुमति के नहीं कर सकते। मैंने स्टेशन में एक ज्ञापन दिया है। मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।’वहीं इस पूरे मामले में बनगंगा के एसआई राजेंद्र सोनी ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली है। हम देखेंगे कि कौन सी नंबर प्लेट का इस्तेमाल गैरकानूनी तौर पर किया गया था।

शिकायत में अपने लाइसेंस की कॉपी सहित अन्य सभी दस्तावेज में जमा किए

मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर फिल्म की यूनिट इंदौर में है तो हम उनकी जांच करने की कोशिश करेंगे।’ गौरतलब है कि शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने शिकायत में अपने लाइसेंस की कॉपी सहित अन्य सभी दस्तावेज में जमा किए हैं।

यह भी पढ़े —तीसरी लहर का खतरा बढ़ा 406 मौतें, महाराष्‍ट्र में 9,170, दिल्‍ली में 2,716 और बंगाल में 4,512 मामले

सारा अली खान और विक्की कौशल पिछले कई दिनों से इंदौर में हैं

आपको बता दें कि फिल्म लुक्का-छुपी 2 की शूटिंग के सिलसिले में ही सारा अली खान और विक्की कौशल पिछले कई दिनों से इंदौर में हैं। फिल्म की शूटिंग शहर के अलग-अलग इलाकों में की जा रही है। जिसमें से सराफा, राजवाड़ा, बड़ा रावला, छतरीपुरा जैसी जगह शामिल है। इन दिनों फिल्म लुक्का-छुपी 2 की शूटिंग जोरों पर चल रही है। जिसके जल्द रिलीज होने की संभावाना है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|