Uttar Pradesh: Fierce road accident in Rampur, five killed and driver injured
National

उत्तर प्रदेश: रामपुर में भयंकर सड़क हादसा, पांच की मौत और ड्राइवर जख्मी

Khaskhabar/ उत्तर प्रदेश के रामपुर में टांडा एरिया में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और ड्राइवर जख्मी है। नजदीक के जिला अस्पताल में ड्राइवर का इलाज जारी है। मृतकों का शव भी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। यह जानकारी टांडा के एसडीएम राजेश कुमार ने दी।

Khaskhabar/ उत्तर प्रदेश के रामपुर में टांडा एरिया में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और ड्राइवर जख्मी है। नजदीक के जिला अस्पताल में ड्राइवर का इलाज जारी
Posted by khaskhabar

6 लोग शादी समारोह से वापस मुरादाबाद के जयंतीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा टांडा थाना क्षेत्र में सीकमपुर चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। गाड़ी में सवार कुल 6 लोग शादी समारोह से वापस मुरादाबाद के जयंतीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। सीकमपुर चौराहे के पास रोड ब्रेकर का अंदाजा नहीं मिला और तेज स्पीड से आ रही कार पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी

स्थानीय लोग तुरंत बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर तौर पर जख्मी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्नाव में भी शुक्रवार रात ही पीआरवी पर ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया

रामपुर पुलिस के अनुसार कार सवार सभी उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी शादी समारोह से वापस आ रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।इसके अलावा उन्नाव में भी शुक्रवार रात ही पीआरवी पर ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। पीआरवी में बैठे सभी पुलिसकर्मी ट्रक के नीचे दब गए।

यह भी पढ़े —उत्तर प्रदेश को मिला सर्वश्रेष्ठ झांकी का अवार्ड,झांकी ‘एक जिला एक उत्पाद’ और ‘काशी विश्र्वनाथ धाम’ विषय पर थी आधारित

घटना में तीन आरक्षी की मौत होने की जानकारी दी

क्रेन मंगाकर ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने घटना में तीन आरक्षी की मौत होने की जानकारी दी। घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करौंदी से इनोवा एसआर पेट्रोल पंप सफीपुर की तरफ जा रही थी। उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक सफीपुर की तरफ जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|