Business

Urea Fertilizer:जादुई दावे वाली ‘इंस्टा ग्रोमोर’ खाद बाजार से गायब ,बगैर अनुमति बिना बिक रही थी

Urea Fertilizer:जादुई दावे के साथ बाजार में उतरी ‘इंस्टा ग्रोमोर’ पाउडर खाद के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।बिलासपुर, भाटापारा और बलौदाबाजार सहित अन्य जिलों के बाजारों से इंस्टा ग्रोमोर गायब कर दी गई है।राज्य के बिलासपुर, बलौदाबाजार आदि जिलों में एक निजी कंपनी द्वारा इंस्टा ग्रोमोर नाम से एक किलो

Coromandel Gromor Insta, For Agriculture, Packaging Size: 1kg, | ID: 22374756748
Posted by khaskhabar

इस जादुई दावे के पीछे तर्क दिया गया कि पाउडर को नैनो टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, इसलिए ज्यादा कारगर है। बिलासपुर, बलौदाबाजार जिलों में साधन सहकारी समितियां और लाइसेंसी खाद वितरक भी इसे बेचने लगे। चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब कृषि विभाग के अपर कृषि संचालक एमएम केरकट्टा ने बताया कि ‘इंस्टा ग्रोमोर’ नाम के किसी उत्पाद के लिए विभाग ने बिक्री की अनुमति नहीं दी है।

कृषि विभाग ने इसे राज्य में बेचने की अनुमति ही नहीं दी है यानी सहकारी समितियों के जरिए इसे अवैध रूप से बेचा जा रहा है। कृषि विभाग के अफसरों ने कंपनी के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें एक किलो ग्रोमोर को 45 किलो यूरिया के बराबर बताया गया है।

Now urea option available at Insta Gromore
Posted by khaskhabar

अधिकारियों ने आशंका जताई जा रही है कि पाउडर बनाने वाली कोरोमंडेल इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधन ने सहकारी समितियों से सांठगांठ की है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अलग-अलग प्रदेशों की मृदा का स्वभाव अलग होता है। अगर यह पाउडर अन्य किसी राज्य में ठीक नतीजे दे भी रहा है तो जरूरी नहीं है कि यह छत्तीसगढ़ के किसानों को भी फायदा पहुंचाए। यह फसलों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़े —भारत में लांच हुए Nokia 5.3 और Nokia C3, कीमत 7499 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स

Urea Fertilizer-वितरकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

अपर कृषि संचालक एमएस केरकट्टा ने इस मुद्दे पर कहा कि इंस्टा ग्रोमोर को विभाग ने कोई अनुमति नहीं दी है। अवैध खाद बेचने वाले लाइसेंसी वितरकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संबंधित जिलों के उप कृषि संचालकों को भी जांच के लिए कहा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की होगी।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|