khaskhabar/उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने1033 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. हालांकि, उम्मीदवारों की हिन्दी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है. आइए जानते हैं भर्ती के लिए आवेदन से जुड़ी डिटेल्स.

भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी.
पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों में 103 पद ईडब्ल्यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. यूपी के बिजली विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो जान लें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी.
किसी भी स्ट्रीम के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी स्ट्रीम के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है. हालांकि, उम्मीदवारों की हिन्दी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी भी आवश्यक है. वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 21 साल से छोटे और 40 साल से बड़े नहीं होने चाहिए.
पहले पार्ट में NIELIT के CCC लेवल के कंप्यूटर से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल पूछे जाएंगे
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा. लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट मोड में होगी. परीक्षा दो 2 पार्ट में आयोजित की जाएगी. पहले पार्ट में NIELIT के CCC लेवल के कंप्यूटर से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल पूछे जाएंगे. जबकि दूसरे पार्ट में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी के 180 अंक के 180 सवाल नजर आएंगे.
यह भी पढ़े —सरकार की बैठक के बाद फैसला, खाद्य तेल होंगे इतने सस्ते!
इन पदों के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये होगा
लिखित परीक्षा क्लीयर करने के बाद उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि इन पदों के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये होगा. 19 अगस्त से शुरू हो रहे बिजली विभाग में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों के आवेदन के लिए एससी, एसटी वर्ग की फीस 826 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं,अनारक्षित, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एंव ईडब्ल्यूएस के लोगों को आवेदन फीस 1180 रुपये देनी होगी. अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|