Khaskhabar/UP:उत्तर प्रदेश में सीएम के विशेष सचिव रहे अविनाश सिंह को हरदोई का डीएम बनाया गया है।वहीं 13 आईएएस और 11 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।हरदोई के डीएम पुलकित खरे को डीएम पीलीभीत के पद पर तैनाती दी गई है। 2009 बैच के आईएएस वैभव श्रीवास्तव को डीएम, रायबरेली बनाया गया है। वह पहले डीएम पीलीभीत थे। टीके शिबु को डीएम श्रावस्ती, दिनेश चन्द्रा को कानपुर देहात नियुक्त किया गया है।

11 पीसीएस अफसर का तबादला
लखनऊ के एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे वैभव मिश्रा को अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक, विपिन मिश्रा को राजधानी का एडीएम एफआर, विवेक श्रीवास्तव को सीआरओ बलिया, अतुल कुमार को एडीएम कानपुर, अभिषेक सिंह को सिटी मैजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, गरिमा स्वरूप को एडीएम न्यायिक, इंद्रभूषण वर्मा को सीआरओ प्रतापगढ़, सर्वेश गुप्ता को सचिव मुरादाबाद, रामजी मिश्रा को सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं मुरादाबाद वीसी के पद पर विद्याशंकर का तबादला निरस्त कर दिया गया है।

UP:वैभव रायबरेली, पुलकित होंगे पीलीभीत के नए डीएम
कोरोना संक्रमण दौर में डीएम वैभव श्रीवास्तव को शुरुआती दौर में कुशलता के साथ प्रबंधन आदि करने पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक वाहवाही मिली। तब पीलीभीत का डंका पूरे देश में बज गया था। पीलीभीत का रोल मॉडल चर्चा में रहा था। हांलांकि कुछ मौके ऐसे भी आए जब वे खासे चर्चा में भी रहे। लोकसभा चुनाव के दौरान पीलीभीत में मतदान प्रतिशत को लेकर भी जिला नंबर वन रहा। इसका श्रेय भी डीएम वैभव श्रीवास्तव की कार्यकुशलता और उनके कैंपेन को ही जाता है।
शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव नियुक्त
यह भी पढ़े —उत्तराखंड के IAS आशीष चौहान के नाम की गयी स्पेन के पहाड़ की चोटी, जानिए क्यों
अमित पाल को सीडीओ सोनभद्र, प्रेरणा शर्मा को सीडीओ शाहजहांपुर के पद पर तैनाती मिली है।शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा, यशु रस्तोगी को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, राकेश सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण, अंकित अग्रवाल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण और महेन्द्र सिंह तंवर को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|