U-turn of the chilling cold! Along with fog, cold wave will also trouble
National

ठिठुरन वाली ठंड का यू-टर्न! कोहरे के साथ शीतलहर भी करेगी परेशान

North India Weather: बीते दो दिन से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को कंपकंपाती ठंड से थोड़ी राहत मिली है. साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance )के असर से हुई हल्की बूंदाबादी के साथ कोहरे का असर भी कम है. हालांकि, कई राज्यों में अभी भी घना कोहरा देखा जा रहा है.

North India Weather: बीते दो दिन से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को कंपकंपाती ठंड से थोड़ी राहत मिली है. साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance )के असर

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी

इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने फिर ठंड लौटने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी. वहीं, राजस्थान में 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर दर्ज होने की जा सकती है.

मौसम की बात करें तो दिल्ली में शीतलहर से लोग परेशान

देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन में फिर घना कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही शीतलहर भी लोगों को परेशान करेगी. आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में शीतलहर से लोग परेशान हैं. ठंज और ठिठुरन से राहत पाने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.

17 एवं 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान फिर 4 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान

IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 15 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, 17 एवं 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान फिर 4 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. 17 और 18 जनवरी तक कोहरा भी लोगों को परेशान कर सकता है. ऐसे में अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर मे गलन वाली सर्दी रहने वाली है.

ठंडी हवाओं के असर से बीते दिन की तुलना तापमान में भी गिरावट आई

दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिर से ठंड लौट रही है. ठंडी हवाओं के असर से बीते दिन की तुलना तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले दो दिन में लखनऊ सहित यूपी के अधिकांश हिस्सों के तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

यह भी पढ़े —माघ बिहू उत्सव से पहले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सामुदायिक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया

प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही

साथ ही घने कोहरे का भी स्पैल देखने को मिलेगा. पहाड़ों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. कुल्लू, नरकंडा, लाहौल स्पीति में हर तरफ बर्फ ही ही बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|