National

U.P: भदोही जिले के विधायक ने बताया जान को खतरा,कहा मै ब्राह्मण हूं इतना ही है कुसूर

khaskhabar/U.P:उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र ( Gyanpur MLA Vijay Mishra) ने अपनी जान को खतरा बताया हैउन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मेरा इतना ही कुसूर है कि मैं ब्राह्मण हूँ और कभी भी मुझे मारा जा सकता है। मेरा एनकाउंटर किया जा सकता है। विधायक ने कहा कि पूर्वाचल के कई माफिया और सियासी धुर विरोधी साजिश रच रहे हैं।

Bhadohi Gyanpur block chief and his wife risk life from MLA Vijay ...
Posted by khaskhabar

पंचायती चुनाव में कब्जा करने के लिए भदोही पर सबकी निगाह है। इसके साथ ही पुलिस भी मुझे गिरफ्तार कर मार सकती है। आज ही मेरी हत्या की जा सकती है।विधायक विजय मिश्रा ने कहा, “मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह ब्राह्मण होकर चार बार से विधायक हैं.”

U.P:पुलिस ने किया बयान का खंडन

भदोही को मिल सकती है सी-प्लेन हब की ...
Posted by khaskhabar

विधायक के इस बयान पर भदोही पुलिस ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, “विधायक विजय मिश्र द्वारा 13 अगस्त को एक वीडियो जो असत्य तथ्यों को आधार बनाकर अपने आपराधिक कृत्यों से ध्यान भटकाने तथा जनता में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से जारी किया गया. उनके विरुद्ध 73 अभियोग दर्ज हैं. सुरक्षा के लिए उन्हें गनर दिया गया है. वीडियो में लगाए गए आरोप असत्य और निराधार हैं.”

U.P:विधायक ने उत्पीड़न की बताई ये वजह

विजय मिश्रा वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है, ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके। बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ाने की बात भी कर रहे हैं, इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है।

यह भी पढ़े —प्रणब मुखर्जी के निधन की गलत खबर देने पर Rajdeep Sardesai ने मांगी माफ़ी, कही ये बाते

दरअसल, विधायक पर उनके रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। तिवारी ने विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में 7 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक विजय मिश्रा ने अपना राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू किया. इसके बाद सपा और बाद में निषाद पार्टी में शामिल हुए

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|