Khaskhabar/उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां देवा रोड स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। 7 लोग घायल हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

ACP विभूतिखंड प्रवीण मलिक के अनुसार, ऑक्सीजन प्लांट पर ये हादसा रीफिलिंग के दौरान लीकेज की वजह से ब्लास्ट हुआ। मृतकों में एक प्लांट का कर्मचारी और दूसरा रीफिलिंग के लिए आया व्यक्ति शामिल है। पुलिस कमिश्नर ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
पूरे प्रदेश में इन दिनों ऑक्सीजन का संकट है। सबसे ज्यादा असर राजधानी लखनऊ में देखने को मिला है। यहां हजारों की संख्या में मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए प्लांट के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। इन ऑक्सीजन प्लांटों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।
मौके पर खड़े कई अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई
हादसे के वक्त प्लांट के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी। ये सभी लोग सिलेंडर रीफिलिंग कराने आए थे। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक सिलेंडर में ऑक्सीजन रीफिलिंग कराने पहुंचा था, जैसे ही ब्लास्ट हुआ उसका एक हाथ उड़ गया। मौके पर खड़े कई अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
प्रदेश में अभी 2.72 लाख मरीजों का चल रहा इलाज
प्रदेश में 13 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 लाख 81 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2.72 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 13 हजार 798 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
चेन तोड़ने के लिए बढ़ी सख्ती
संक्रमण पर लगाम कसने के लिए सरकार अब धीरे-धीरे सख्ती बढ़ा रही है। दो दिन की साप्ताहिक बंदी को तीन दिन और फिर पांच दिन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार की बंदी को 10 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। संक्रमण को बढ़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चिंता जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सुरक्षा का अहम माध्यम है। इस महत्व को समझते हुए प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेजी से संचालित किया जा रहा है। आंशिक कोरोना कर्फ्यू को भी बढ़ा दिया गया है। इस अवधि में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी।
यह भी पढ़े –मराठा आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला आज ,फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट दोबारा विचार की मांग
टीम-9 को CM योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश
बुधवार को को टीम-9 के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी हो रहा है। लोग स्वतः आवागमन कम कर रहे हैं। आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सभी जिलों में इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।औद्योगिक गतिविधियां, ई-कॉमर्स से संबंधित कार्य यथावत चलते रहेंगे। राशन वितरण और टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से जारी रहेगा। ऐसे लोगों को कतई न रोका जाए। पुलिस इनकी यथावश्यक मदद करे। विशेष परिस्थितियों के लिए ई-पास की व्यवस्था लागू की गई है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|