Khaskhabar/इराक की राजधानी के एक व्यवसायिक इलाके में दो आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और 73 अन्य घायल हो गए हैं। इराकी सेना ने कहा कि दो हमलावरों ने अपनी विस्फोटकों से भरी जैकेट को मध्य बगदाद के भीड़ से भरे तयरान चौक पर उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि मारे जाने वालों की तादाद और बढ़ सकती है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं।

काफी समय से शांति थी लेकिन इन हमलों ने माहौल को फिर से गरमा दिया है। इराक में बहुत दिनों बाद कोई आत्मघाती हमला हुआ है। इससे पहले जून 2019 में इस तरह के आत्मघाती हमले हुए थे जिसमें कई लोग मारे गए थे। इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले आतंकी संगठन आईएस इराक में हमले करता रहा है। इस बाजार में कपड़े बेचे जाते थे।
फिलहाल इस हमले की जिम्मेवारी किसी ने नहीं ली है। राजधानी में विस्फोट की घटनाएं काफी कम होती है। इससे पहले बगदाद में 2017 की जनवरी में हमला हुआ था तब तायारन स्क्वैयर पर 27 लोगों की मौत हुई थी।
बगदाद के व्यस्त कमर्शियल इलाके में इस साल का यह पहला हमला
तीन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सेंट्रल बगदाद के कमर्शियल सेंटर में दो धमाके हुए। इराकी स्टेट टेलीविजन ने बताया कि यह आत्मघाती विस्फोट है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद के व्यस्त कमर्शियल इलाके में इस साल का यह पहला हमला है। बता दें कि इराक में इन दिनों राजनीतिक तनाव है और यहां अक्टूबर में चुनावों का आयोजन होना है।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो वर्षों में यह पहला आत्मघाती हमला हैैै। उनके अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाले 2 हमलावर थेेे। पहला हमलावर मार्केट में बीमार होने का बहाना कर घुसा और मदद मांग रहा था। दूसरा हमलावर मोटरबाइक पर आया था। 2005 से 2007 में डबल विस्फोट सामान्य बात थी।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|