Khaskhabar/डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार कार आग का गोला बन गई। धू-धूकर कर जली इस कार में बैठे तीन लोग जिंदा जल गए। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार की शाम हुआ। शाम करीब सात बजे कार बलेनो कार सवार लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। कार गोसाईंगंज क्षेत्र के अरवल खीरी करवत एयर स्ट्रिप के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर अस्थाई डिवाइडर से टकरा गई।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार के अंदर से किसी को निकलने का मौका नहीं मिल सका
इसके बाद उसमें आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार के अंदर से किसी को निकलने का मौका नहीं मिल सका। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर कूरेभार थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय व गोसाईंगंज के संदीप राय मौके पर पहुंचे। कार से लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।
कार पर कौन लोग सवार थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा
आग बुझाए जाने के बाद किसी तरह शवों को बाहर निकाला गया। कूरेभार एसओ ने बताया की मृतकों की संख्या तीन है। कार का नंबर यूपी32केबी/7401 है जो लखनऊ के आदित्य कोठारी पुत्र महेशनंद कोठारी के नाम दर्ज है। कार पर कौन लोग सवार थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई
- छह जनवरी को देहली बाजार के पास ते रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना के वक्त वाहन सवार लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रहे थे।
- 22 दिसंबर को अखंडनगर के भेलारा गांव के पास ट्रैक्टर व कार की टक्कर में बिहार के रहने वाले दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
- 10 दिसंबर को बल्दीराय क्षेत्र के महुली गांव के पास कार व एंबुलेंस में हुई टक्कर में महिला समेत दो लोगों की जान चली गई।
- पांच दिसंबर को अखंडनगर में बोलेरो व ट्रेलर की भिड़ंत में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा तब हुआ था, जब बोलेरो सवार शादी समारोह से लौट रहे थे।
यह भी पढ़े —Lata Mangeshkar:नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस
चंद पलों में कारण कार आग का गोला बन गई
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के बाद कार धू धूकर कर जलने लगी। आसपास मौजूद लोगों को इतना भी वक्त नहीं मिल सका कि वे किसी तरह मदद कर सकें। चंद पलों में कारण कार आग का गोला बन गई। उसमें सवार लोग पूरी तरह जल गए। यह दृश्य देखने वालों की रूह कांप गई। लोगों का कहना है कि सुरक्षा व बचाव के उपाय न किए जाने से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे काल साबित हो रहा है।