YouTube अपने मोबाइल ऐप के लिए tiktok की तरह एक नया फीचर लाने जा रहा है |यह नया फीचर कुछ चुनिंदा एंड्राइड और iOS यूजर के लिए उपलब्ध है।फिलहाल इस फीचर पर अभी काम चल रहा है |फिलहाल को अभी वह टेस्टिंग स्टेज पर है।
लेकिन जल्द ही टेस्टिंग होते ही YouTube इस फीचर को लॉन्च कर सकता है।इस फीचर क इस्तेमाल से आप TikTok की तरह 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप बना सकेंगे और उसे YouTube पर अपलोड भी कर पाएंगे।
हालांकि अभी तक YouTube की तरफ से यह खुलासा नहीं हुआ है कि इस वीडियो क्लिप में म्यूजिक ऐड करने या फिर किसी दूसरे यूजर के साथ डुएट करने का ऑप्शन दिया जाएगा या नहीं|
यह भी पढ़े-टिड्डियों पर बोले कृषी राज्य मंत्री- अगर राजस्थान सहयोग करता तो आगे नहीं बढ़ पाती टिड्डियां
साथ ही TikTok की तरह इसके नए फीचर में फिल्टर और इफेक्ट ऑप्शन मिलेगा या नहीं |मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सामने आया है की YouTube के इस फीचर को YouTube Shorts नाम दिया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक 15 सेकेंड से छोटे वीडियो की रिकॉर्डिंग के बाद उसे सीधे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा सकेगा |जबकि 15 सेकेंड से ज्यादा के वीडियो को सबसे पहले फोन की गैलरी में अपलोड करना होगा।
अल्फाबेट ओन्ड वीडियो प्लेटफॉर्म से यह जानकारी
अल्फाबेट ओन्ड वीडियो प्लेटफॉर्म की ओर से यह जानकारी दी गयी कि यह फीचर क्रिएटर को वीडियो रिकार्ड करके सीधे Youtube मोबाइल ऐप पर अपलोड करने की इजाजत देगा।पहले अप्रैल मे यह बात सामने आयी थी की youtube , टिकटोक जैसे ही किसी आप पर काम कर रहा है |
लेकिन वह अब यह एक फीचर के रूप मे लांच करने जा रहा है |उम्मीद है की जल्द से जल्द टेस्टिंग की प्रक्रिया समाप्त होगी और हमें tiktok को youtube फीचर से सायद कुछ हद तक रेप्लस कर पाएंगे|