Khaskhabar/छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद की ग्राम पंचायत झींगों में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने वालों को नकद और घरेलू सामान का इनाम दिया जा रहा है। दिनभर में टीका लगवाने वालों के नाम लाटरी निकाली जा रही है।

प्रथम चार लोगों को क्रमश: 1100, 500, 200 व 100 रूपये का नकद इनाम
प्रथम चार लोगों को क्रमश: 1100, 500, 200 व 100 रूपये का नकद इनाम दिया जाता है। इसके अलावा घरेलू उपयोग के सामान जैसे कप, गिलास, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन भी दिए जा रहे हैं।
राजपुर में लगभग 40 फीसद लोगों ने टीका लगवा लिया
इनाम की यह राशि पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों की ओर से दी जा रही है। पंचायत में 1,300 लोगों को टीका लगाया जाना है। नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में लगभग 40 फीसद लोगों ने टीका लगवा लिया है। शेष लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इनामी योजना शुरू की गई है। राजपुर तहसीलदार सुरेश राय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यशपाल सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद तिर्की का इस अभियान को पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है। कोटवार के माध्यम से हर दिन गांव में मुनादी भी कराई जा रही है।
पहले दिन 32 लोगों को लगा टीका
टीकाकरण की इनामी योजना लागू होने के बाद पहले दिन 32 लोगों ने केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाया। नकद राशि भले सभी को न मिले, लेकिन टीका लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पांच मास्क, सैनिटाइजर व साबुन निश्चित उपहार के रूप में दिया जा रहा है। पंचायत के लोगों को ही यह उपहार दिया जा रहा है।
लोग खुद केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवा रहे
राजपुर के तहसीलदार सुरेश राय ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वप्रेरणा से यह निर्णय लिया है। पहले दिन मैं भी झींगों गया था। देखकर अच्छा लगा कि लोग खुद केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है।
यह भी पढ़े —डेल्टा प्लस वेरियंट के मामलों को देखते हुए पंजाब में लॉकडाउन 10 जुलाई तक,कई प्रतिबंधों से छूट
इनामी योजना सिर्फ लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए
राजपुर जनपद के सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि मेरी कोशिश है कि मेरे जनपद निर्वाचन क्षेत्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगे। इनामी योजना सिर्फ लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए है। केंद्र में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क, सैनिटाइजर व साबुन दे रहे हैं। कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की जा रही है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|