The risk of third wave increased to 406 deaths, 9,170 in Maharashtra, 2,716 in Delhi and 4,512 in Bengal
Health

तीसरी लहर का खतरा बढ़ा 406 मौतें, महाराष्‍ट्र में 9,170, दिल्‍ली में 2,716 और बंगाल में 4,512 मामले

Khaskhabar/देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। लगभग तीन महीने बाद एक दिन में 20 हजार से अधिक नए मामले पाए गए हैं और सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी एक लाख को पार कर गया है। दो दिन में ही 10 हजार से नए मामले बढ़कर 20 हजार को पार कर गए हैं।

Khaskhabar/देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। लगभग तीन महीने बाद एक दिन में 20 हजार से अधिक नए मामले पाए गए हैं और सक्रिय मामलों का आंकड़ा
Posted by khaskhabar

राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए दिशा-निर्देश जारी

शनिवार को महाराष्‍ट्र में कोरोना के 9,170, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 2,716, बंगाल में 4,512 और गुजरात में 1,069 नए मामले सामने आए। केंद्र सरकार ने महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गई

ये मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 फीसद अधिक हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्‍ली में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गई है। मौजूदा वक्‍त में राष्‍ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 3.64 फीसद हो गई है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,170 नए मामले सामने आए

समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,716 नए मामले सामने आए जो 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक केस हैं।महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,170 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान सात लोगों की मौत भी हुई है। राज्‍य सरकार ने 80 लाख मामलों और 80 हजार मौतों की आशंका की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े —वैष्णव देवी में भगदड़ की घटना से 12 लोगों की मौत, 14 घायल,3 की हालत गंभीर

राज्य के 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोनासे संक्रमित हो चुके

सरकार का कहना है कि राज्य में तीसरी लहर स्पष्ट रूप से शुरू हो गई है। यही वजह है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को बताया कि राज्य के 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोनासे संक्रमित हो चुके हैं। यही कारण है कि सरकार ने राज्‍य विधानमंडल का सत्र छोटा कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|