The pace of Kovid is not stopping in Kerala, 42 thousand new cases in 24 hours, know the condition of other states
Health National

केरल में नहीं थम रही कोविड की रफ्तार,एक दिन में 42 हजार नए मामले, जाने अन्य राज्यों का हाल

Khaskhabar/देश में एक दिन में 1,72,433 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। वहीं 1,008 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई। इस अवधि में ठीक होने वालों की तादाद नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रही। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,33,921 रह गई।

Khaskhabar/देश में एक दिन में 1,72,433 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। वहीं 1,008 और लोगों की मौत
Posted by khaskhabar

कोरोना से मौत हुई उनमें 500 अकेले केरल से और 81 कर्नाटक से हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार जिन 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें 500 अकेले केरल से और 81 कर्नाटक से हैं। मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की दर जहां 95.14 फीसदी हो गई है वहीं दैनिक पाजिटिविटी दर 10.99 फीसदी और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 12.98 फीसदी दर्ज की गई।

73.41 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी

वहीं मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान 15,69,449 नमूनों की कोरोना जांच की गई। इस तरह अब तक 73.41 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार जिन 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें 500 अकेले केरल से और 81 कर्नाटक से हैं।

साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 12.98 फीसदी दर्ज की गई

मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की दर जहां 95.14 फीसदी हो गई है वहीं एक दिन दैनिक पाजिटिविटी दर 10.99 फीसदी और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 12.98 फीसदी दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान 15,69,449 नमूनों की कोरोना जांच की गई। इस तरह अब तक 73.41 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के कुल 16,436 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,668 मामले आए

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,800 है।दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,668 मामले आए हैं। इस बीच 13 मौतें भी दर्ज की गई हैं, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,630 है।पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,916 नए मामले सामने आए है।

यह भी पढ़े —पटना में छात्र ने दो लड़कियों को छत के चौथे फ्लोर से नीचे फेंका, एक की मौत

24 घंटों के दौरान गुजरात में कोरना संक्रमण के 7,606 नए मामले सामने आए

इस दौरान 2,614 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21,146 है।पिछले एक दिन के दौरान गुजरात में कोरना संक्रमण के 7,606 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,195 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 63,564 है।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 167.87 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 11.07 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|