The government has increased the scope of restrictions on foreign travelers, keeping a close eye on the South African variant
Health

सरकार ने विदेशी यात्रियों पर बढ़ाया पाबंदियों का दायरा,दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर है पैनी नजर

Khaskhabar/दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनिया के तमाम मुल्‍कों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने भी इस वैरिएंट को लेकर राज्‍यों से खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम B.1.1.1.529 नाम के COVID-19 के नए वैरिएंट पर बारीकी से नजर रख रहा है।

Khaskhabar/दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनिया के तमाम मुल्‍कों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने भी इस वैरिएंट को लेकर राज्‍यों से खास सतर्कता
Posted by khaskhabar

लोगों का टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण मसला

राहत की बात यह है कि इस वैरिएंट का देश में अभी तक पता नहीं चला है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि नया वैरिएंट अधिक संक्रामक है। ऐसे में सभी लोगों का टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण मसला है।

यात्रियों को भारत आने पर कोविड जांच समेत अतिरिक्त सतर्कता

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय उन देशों की सूची में हांगकांग और इजरायल को भी जोड़ दिया है जहां से यात्रियों को भारत आने पर कोविड जांच समेत अतिरिक्त सतर्कता नियमों का पालन करना होगा। अब इन देशों की संख्‍या बढ़कर 12 हो गई है।

शेयर बाजार में ताबड़तोड़ बिकवाली की जिससे प्रमुख सूचकांक औंधे मुंह गिर गए

उधर कोरोना के नए वैरिएंट के कारण उभर रहे नए खतरे की आशंका में शुक्रवार को घरेलू निवेशकों ने शेयर बाजार में ताबड़तोड़ बिकवाली की जिससे प्रमुख सूचकांक औंधे मुंह गिर गए। दिन के कारोबार में बीएसई का 30-शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,687.94 अंकों यानी 2.87 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 57,107.15 पर स्थिर हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50-शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 509.80 अंक यानी 2.91 प्रतिशत गिरकर 16,026.45 पर बंद हुआ।

तीन-चार दिनों से संक्रमण के नए मामले 10 हजार से कम मिल रहे

वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर 10 हजार को पार कर गए हैं। पिछले तीन-चार दिनों से संक्रमण के नए मामले 10 हजार से कम मिल रहे थे। सक्रिय मामलों में भी मामूली वृद्धि हुई है, और वर्तमान में सक्रिय माले बढ़कर 1.10 लाख से ज्यादा हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है। हालांकि केरल को छोड़कर पूरे देश में हालात नियंत्रण में हैं।

दूसरी डोज भी दी जा चुकी है यानी उनका पूर्ण टीकाकरण हो गया

कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक 120.89 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। अब तक 77.89 करोड़ लोगों को पहली डोज दी जा चुकी हैं जिनमें से 42.90 करोड़ लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है यानी उनका पूर्ण टीकाकरण हो गया है।

यह भी पढ़े —दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट पाए जाने के बाद भारत सरकार सतर्क,प्रदेशों को पत्र लिखकर किया सजग

पिछले 24 घंटे में देश में 488 लोगों की जान भी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 488 लोगों की जान भी गई है। इनमें से अकेले केरल से 384 मौतें हैं। केरल में पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जोड़कर जारी किया जा रहा है इसलिए आंकड़े बढ़े नजर आ रहे हैं वैसे प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या वहां भी कम ही है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|