Telangana News: Was dating 2 girls for 4 years, married both of them in the same pavilion
National

एक दूल्हे संग दो दुल्हनों ने मंडप में लिए सात फेरे,4 साल से 2 लड़कियों से फरमा रहा था इश्क

Khaskhabar/तेलंगाना में एक युवक के दो युवतियों के साथ एक ही मंडप में फेरे लेने का दिलचस्प मामला सामने आया है. बड़ी बात यह है कि दोनों लड़कियों को एक-दूसरे के साथ रहने में कोई समस्या नहीं है. आदिवासी समुदाय की इस अनोखी शादी की आसपास के इलाकों में जमकर चर्चा हो रही है.

Khaskhabar/तेलंगाना में एक युवक के दो युवतियों के साथ एक ही मंडप में फेरे लेने का दिलचस्प मामला सामने आया है. बड़ी बात यह है कि दोनों लड़कियों को एक-दूसरे के साथ रहने में कोई समस्या नहीं है. आदिवासी
Posted by khaskhabar

ऐसी है रोचक प्रेम कहानी

यह मामला आदिलाबाद जिले का है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वी अर्जुन को डिग्री कॉलेज में पढऩे वालीं दो लड़कियों उषारानी और सुरेखा से प्यार हो गया. अर्जुन ने एक साथ दोनों से शादी करने का फैसला किया और दोनों लड़कियां इसके लिए तैयार भी हो गईं. फिर धूमधाम से एक ही मंडप में दोनों ने अर्जुन के साथ सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया. बताया जा रहा है कि अर्जुन दोनों लड़कियों के साथ पिछले चार सालों से डेट कर रहा था.

आदिवासियों में होती रहती हैं ऐसी शादियां

दोनों परिवार का तैयार हो जाना अर्जुन और दोनों लड़कियों के लिए सुखद था। बैंड बाजे के बीच दूल्हे और दुल्हन के पैतृक गांव में शादी की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई असामान्य मामला नहीं है और इस तरह की शादियां आदिवासी समुदाय में स्वीकार्य है।एक दुल्हा और दो दुल्हन की इस अनोखी शादी को देखने के लिए आसपास के गांवों से भीड़ जुट गई. मंडल प्रजा परिषद के पांद्रा जैवानथारों का कहना है कि आदिवासी समाज के लिए यह कोई नई बात नहीं है. इस समाज में एक लड़के साथ दो लड़कियों की शादी फेरे पहले भी होती आई हैं. अर्जुन से शादी करने वालीं उषारानी और सुरेखा को एक दूसरे से कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़े —कोविड से लंबी लड़ाई के बाद मिल्खा सिंह का निधन, पीएम मोदी बोले- लाखों के लिए आप प्रेरणा रहेंगे

मंडप में दोनों ने अर्जुन के साथ सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया

यह मामला आदिलाबाद जिले का है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वी अर्जुन को डिग्री कॉलेज में पढऩे वालीं दो लड़कियों उषारानी और सुरेखा से प्यार हो गया. अर्जुन ने एक साथ दोनों से शादी करने का फैसला किया और दोनों लड़कियां इसके लिए तैयार भी हो गईं. फिर धूमधाम से एक ही मंडप में दोनों ने अर्जुन के साथ सात फेरे जन्मों का साथ निभाने का वादा किया. बताया जा रहा है कि अर्जुन दोनों लड़कियों के साथ पिछले चार सालों से डेट कर रहा था.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|