Tej Pratap Yadav will resign from RJD, father Lalu Yadav's announcement to leave the party
National

तेज प्रताप यादव देंगे राजद से इस्‍तीफा, पिता लालू यादव की पार्टी छोड़ने का एलान

khaskhabar/बिहार की राजनीति से सबसे बड़ी खबर आ रही है। राज्‍य के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और समस्‍तीपुर के हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद (Bihar RJD) से इस्‍तीफा देने का ऐलान किया है। उन्‍होंने अपने फैसले की जानकारी इंटरनेट मीडिया के जरिए दी है। उन्‍होंने फेसबुक और ट्व‍िटर पर इस संबंध में पोस्‍ट किया है।

khaskhabar/बिहार की राजनीति से सबसे बड़ी खबर आ रही है। राज्‍य के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और समस्‍तीपुर के हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव
Posted by khaskhabar

पिता के रास्‍ते पर चलने का प्रयास किया, लेकिन मुझे केवल बदनामी मिली

पार्टी में उनके अपनों ने ही सदा उन्‍हें बदनाम और अपमानित करने का काम किया। उन्‍होंने अपने इंटरनेट मीडिया पोस्‍ट में एक ऐसा काम किया है, जिससे उनकी भावी रणनीति का अंदाजा लगाया जा सकता है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वे अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर जल्‍द ही इस्‍तीफा सौंप देंगे। उन्‍होंने कहा कि मैंने हमेशा अपने पिता लालू यादव के रास्‍ते पर चलने का प्रयास किया, लेकिन मुझे केवल बदनामी मिली। मेरे अपनों ने ही मुझे अपमानित किया।

वे अपने पिता से मिलकर इस्‍तीफा देंगे, ताकि मेरी तरह किसी दूसरे नौजवान का हौसला नहीं टूटे

उन्‍होंने कहा कि वे अपने पिता से मिलकर इस्‍तीफा देंगे, ताकि मेरी तरह किसी दूसरे नौजवान का हौसला नहीं टूटे। दरअसल, राष्‍ट्रीय जनता दल के युवा महानगर इकाई के अध्‍यक्ष रामराज ने आज ही तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद और दल से इस्‍तीफा दे दिया।

घटना राबड़ी आवास पर तेजस्‍वी यादव की इफ्तार पार्टी के दिन ही घट‍ित हुई

रामराज ने कहा क‍ि तेज प्रताप यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के बंगले पर कमरे में बंद कर उनके कपड़े उतरवाए और पिटाई की। रामराज का यह भी कहना है कि इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने ही भाई तेजस्‍वी यादव और पिता लालू यादव को जमकर गालियां दीं। रामराज ने कहा कि इसकी शिकायत उन्‍होंने जगदानंद सिंह से उसी दिन की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रामराज ने बताया है कि यह घटना राबड़ी आवास पर तेजस्‍वी यादव की इफ्तार पार्टी के दिन ही घट‍ित हुई थी।

तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्‍ट में एक कांग्रेस नेता को भी टैग किया

तेज प्रताप यादव ने ट्व‍िटर और फेसबुक पर पोस्‍ट डालते हुए अपने इस्‍तीफे की जानकारी दी है। इसमें उन्‍होंने अपने छोटे भाई तेजस्‍वी यादव, बड़ी बहन मीसा भारती, मां राबड़ी देवी, पिता लालू यादव को टैग किया है। ये सभी लोग लालू परिवार के सदस्‍य तो हैं ही, राजद में भी या तो संगठन में पदधारक हैं या फिर दल के चुनाव चिह्न पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वि‍टर हैंडल से किए गए पोस्‍ट में एक कांग्रेस नेता को भी टैग किया है।

यह भी पढ़े —फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव मे एक बार फिर इमैनुएल मैक्रों की जीत, आंकड़ो से पहले ही ली पेन ने स्वीकारी हार

पारिवारिक रिश्‍तेदारी की वजह से तेज प्रताप यादव ने उन्‍हें टैग किया

तेज प्रताप यादव ने हरियाणा के रेवाड़ी से विधायक और हरियाणा यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष चिरंजीव राव को भी अपने इस्‍तीफे की पोस्‍ट में टैग किया है। चिरंजीव, लालू परिवार के दामाद हैं। तेज प्रताप यादव की बहन अनुष्‍का की शादी उनसे हुई है। संभव है क‍ि पारिवारिक रिश्‍तेदारी की वजह से तेज प्रताप यादव ने उन्‍हें टैग किया है। लेकिन, यह भी देखने वाली बात है कि लालू परिवार के कई अन्‍य राजनीति में रुचि लेने वाले सदस्‍यों को उन्‍होंने टैग नहीं किया है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|