Khaskhabar/Garah-kalah:देसरी थाना क्षेत्र के रामपुर किचनी में एक कलयुगी पिता ने अपने ही तीन माह के पुत्र को जहर खिलाकर घर से भाग गया। जैसे ही उसकी मां को जहर की गंध लगी कि तुरंत वह बच्चे को लेकर देसरी पीएचसी पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर ले गई