Supriya Pilgaonkar:आज सुप्रिया पिलगांवकर अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। सुप्रिया ने न सिर्फ टीवी जगत में अपना खासा नाम कमाया, बल्कि मराठी सिनेमा की वह एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री भी है।खास बात तो यह है की ,यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोडियां हैं जिनके प्यार की मिसाले दी जाती हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी जोड़ी भी है जिसका प्यार इतना गहरा है कि यह दोनों अपना जन्मदिन भी एक साथ मनाते हैं।

ऐसा वह किसी खास कारण के चलते नहीं करते बल्कि कुदरत का संजोग ही कुछ ऐसा है। हम बात कर रहे हैं फिल्म और टीवी जगत की जानी-मानी हस्ती सचिन पिलगांवकर और उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर की, जो आज के दिन एक साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं।
Supriya Pilgaonkar:आइए जानते है सुप्रिया के जन्मदिन पर उनके जिंदगी से जुड़ी कुछ बतें और कुछ उपलब्धियों के बारे में….
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सचिन पिलगांवकर का जन्मदिन 17 अगस्त को होता है। उनकी पत्नी टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर हैं। सुप्रिया पिलगांवकर भी अपना जन्मदिन 17 अगस्त को मानती हैं। सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं।महज चार साल की उम्र में फिल्में करने लगे थे ‘नदिया के पार’ के सचिन|

उनका जन्म 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था, वहीं सुप्रिया का जन्म साल 1967 में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी।सचिन पिलगांवकर ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी, भोजपुरी और कई टीवी शोज में भी काम किया है।
शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी
सचिन पिलगांवकर ने अपनी शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी।गीत गाता चल, बालिका वधु, आंखियों के झरोखों से और नदिया के पार सहित कई शानदार फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।मुख्य अभिनेता के तौर पर सचिन की पहली फिल्म गीत गाता चल थी जोकि साल 1975 में आई थी।

उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन की दो और शानदार फिल्में अंखियों के झरोखे से और नदिया के पार में काम किया था। इन दोनों फिल्मों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। नदिया के पार का साल 1994 में रीमेक बना जिसका फिल्म हम आपके हैं कौन था|उन्होंने शोले, त्रिशूल, सत्ते पर सत्ता सहित कई बेहतरीन फिल्मों में सह कलाकार का रोल किया है। सचिन पिलगांवकर फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। फिल्मों में अभिनय के लिए सचिन पिलगांवकर राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं।
Supriya Pilgaonkar:सचिन पिलगांवकर की निजी जिंदगी
सचिन पिलगांवकर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर से साल 1995 में शादी की थी। दोनों के बीच उम्र का करीब 10 साल का फासला है। सचिन और सुप्रिया की एक बेटी हैं जिसका नाम श्रेया पिलगांवकर। श्रेया पिलगांवकर कई फिल्मों काम कर चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म फैन और चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर में भी काम किया है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|