Khaskhabar/IPL 2021 सीजन का तीसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 10 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे क्रीज पर हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के दूसरे ओवर में ही डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। वे 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शाकिब अल हसन ने अपनी पहली ही बॉल पर ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा। साहा 7 रन बनाकर आउट हुए।
सनराइजर्स हैदराबाद:अफगानिस्तान के नबी और राशिद ने KKR को 4 झटके दिए
- कोलकाता के लिए नीतीश राणा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आए। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी और पावरप्ले में 50 रन जोड़े। 53 रन के कुल स्कोर पर शुभमन को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। वे 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।
- इसके बाद नीतीश ने राहुल त्रिपाठी के साथ पारी संभाली। उन्होंने हैदराबाद के लगभग सभी गेंदबाजों पर खुलकर शॉट्स लगाए। इस दौरान उन्होंने IPL करियर की 12वीं फिफ्टी भी पूरी की। उन्होंने विजय शंकर की बॉल पर सिक्स लगाकर पचास रन पूरे किए।
- राहुल त्रिपाठी भी शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने आते ही कुछ बड़े शॉट्स लगाए। उन्होंने IPL में अपनी छठी फिफ्टी भी पूरी की। त्रिपाठी 29 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने नीतीश के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 93 रन की पार्टनरशिप भी की।
नीतीश ने 12वीं और त्रिपाठी ने छठी फिफ्टी लगाई
नीतीश राणा ने IPL में 12वीं और राहुल त्रिपाठी ने छठी फिफ्टी लगाई। नीतीश 56 गेंदों पर 80 रन और त्रिपाठी ने 53 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने आखिरी में 9 गेंदों पर 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इनके अलावा KKR का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए।
हरभजन ने IPL में तीसरी टीम के लिए किया डेब्यू
स्पिनर हरभजन सिंह अब तक टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस (MI) के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके हैं। अब उन्होंने कोलकाता टीम के लिए भी डेब्यू कर लिया है। भज्जी ने जब मुंबई टीम को छोड़ा था, तब तक MI 3 खिताब जीत चुकी थी। 2018 में भज्जी ने चेन्नई टीम के लिए डेब्यू किया और इसी सीजन में टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता था।
जबकि कोलकाता टीम अब तक 2 बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि हरभजन सिंह का लक यहां भी काम करेगा और KKR भी टूर्नामेंट में अपना तीसरा खिताब जीत सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद हरभजन ने पिछला IPL मैच 12 मई 2019 को खेला था। वे 699 दिन बाद मैदान पर उतरे हैं। पिछली बार भज्जी ने चेन्नई टीम की ओर से खेले थे। फैंस का मानना है कि जुलाई में 41 साल के होने वाले भज्जी का IPL में यह आखिरी सीजन भी हो सकता है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|