Khaskhabar/StingOpration: सीएमओ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी का शुक्रवार को फिटनेस सर्टीफिकेट के नाम पर पैसे लेते वीडियो वायरल होने पर कार्यालय में हड़कंप मच गया। वीडियो में कर्मचारी युवाओं से पैसा लेकर जेब में भरता दिखाई दे रहा है। भारत रक्षा दल ने स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध धन उगाही करते कैमरे में कैद कर्मचारी के खिलाफ सीएमओ से कार्यवाही की मांग की है।

सीएमओ कार्यालय के नाक के नीचे कर्मचारी बेखौफ होकर पैसो की वसूली कर रहे है। ऐसा ही एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें सीएमओ कार्यालय में तैनात चपरासी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर बच्चो से 100 से लेकर पांच सौ रूपये वसूलते मोबाइल मंे कैद हो गया।

मोबाइल में कैद इस विडियो में जो शख्स दिख रहा है उसका नाम है अखिलेश कुमार, बतौर चपरासी के पद अखिलेश कुमार सीएमओ कार्यालय पर तैनात है। कारनामा देख आप खुद दंग रह जायेगे कि आखिर आजमगढ़ जिले के सीएमओ कार्यालय मंे किस कदर भ्रष्टाचार हावी है। दरअसल इन दिनो पालिटेक्निक मंे प्रवेश के लिए अभ्यर्थियो से फिटनेस सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है। इसी फिटनेस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए युवाओ का रेला सीएमओ कार्यालय पर उमड़ रहा है। इन युवाओ से कार्यालय का चपरासी अखिलेश कुमार बे-रोक टोक 100 से 500 रूपये वसूल रहा है।
दरअसल पालिटेक्निक कालेजों में इस समय दाखिले के लिए अभ्यर्थियों से फिटनेस सर्टीफिकेट की मांग की जा रही है। फिटनेस सर्टीफिकेट को बनवाने के लिए सीएमओ कार्यालय में युवाओं का रेला लगा हुआ है। सर्टीफिकेट लेने के दौरान मोबाइल में कैद वायरल हुए वीडियो में कर्मचारी पैसे लेकर जेब में भरते नजर आ रहा है।
StingOpration:मामले में जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही
इस संबंध में सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी को फिटनेस सर्टीफिकेट के नाम पर पैसे लेते वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले में जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |