Sport’s World:कारगिल दिवस के मौके पर हम आपको उन खिलाडि़यों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सेना की तरफ से मानद उपाधि दी गई। केप्टन कूल के नाम से मशहूर धौनी ने तो यूनिट के साथ पैट्रोलिंग भी की हैं|
कारगिल विजय दिवस हर भारतीय को भर देता है देशभक्ति की भावना से। खेल जगत के कई सितारे भी पा चुके हैं सेना में मानद उपाधि। युवाओंं को सेना से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही ये जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाने में भी अव्वल हैं…

हमारे देश में राष्ट्रसेवा और क्रिकेट दोनों को ही धर्म सरीखा माना जाता है। देशभक्ति की इस भावना का सीधा जुड़ाव है कारगिल विजय दिवस को लेकर भी। सेना के जवानों का हौसला हर भारतीय मन को जोश से भर देता है। उनके साथ कंधों से कंधा मिलाने का ऐसा ही ख्वाब हमारे खिलाड़ी भी देखते हैं।

Sport’s World:आगरा स्थित ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग
लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धौनी ने टेरिटोरियल आर्मी की पैरा बटालियन में 31 जुलाई 2019 से 15 अगस्त 2019 तक रेजीमेंट में ड्यूटी की। उनकी यूनिट कश्मीर में विक्टर फोर्स के तहत मौजूद थी। धौनी इस पूरी समयावधि में ट्रूप्स के साथ रहे और उन्होंने पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की। धौनी 2015 में क्वालिफाइड पैराट्रूपर बन चुके हैं। वे आगरा स्थित ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग के दौरान आर्मी के विमान से पांच बार पैराशूट के साथ कूद लगा चुके हैं।
आर्मी प्रिंट के दीवाने हैं धौनी
सिर्फ सम्मान लेने ही नहीं बल्कि कई मौकों पर धौनी आर्मी के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाते रहते हैं। धौनी के बैग, मोबाइल कवर, बाइक और टीशर्ट तक में आर्मी प्रिंट नजर आ जाता है। कई मौके पर वे क्रिकेट मैदान में भी पूरी भारतीय टीम के साथ आर्मी कैप पहने नजर आ चुके हैं। इसके अलावा विश्वकप 2019 में धौनी विकेटकीपिंग के दौरान पहने जाने वाले ग्लव्स पर पैरा स्पेशल फोर्स का निशान बलिदान बैज प्रिंट किए हुए भी नजर आए थे।