SPECIAL TRAIN:कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेल ने देशभर में चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को रोज चलाने की जगह साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है।जिन ट्रैनो को साप्ताहिक किया गया है उनमे से ज्यादा तर ट्रैन दिल्ली से चलने वाली बताई जा रही है |दिल्ली के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए सायद यह कदम उठाया गया |पूर्वी रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

पूर्वी रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी, जबकि 02304 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को ही नई दिल्ली से रवाना होगी।रेलवे ने बताया है कि हावड़ा से नई दिल्ली को जानेवाली 02381 नंबर की स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी। उधर, 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी।

फिलहाल भारतीय रेल इस समय श्रमिक स्पेशल और कुछ स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन कर रही है। श्रमिक स्पेशल राज्य सरकारों के अनुरोध पर ही चलाई जा रही है।जून में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि देश में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री सेवाएं और उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद रहेंगी।
रद किए गए टिकटों का पूरा रिफंड मिलेगा
यह भी पढ़े-हांगकांग में दोहरी मार, विरोध प्रदर्शन के चलते बढ़ा कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा
रेलवे ने 1 जुलाई से 12 अगस्त तक नियमित समय-निर्धारित ट्रेनों के लिए बुक किए गए टिकटों को भी रद कर दिया है। यात्रियों को उसका पूरा रिफंड मिलेगा।हलाकि लोगो की जरूरतों को देखते हुए रेलवे के द्वारा कुछ covid-19 SPECIAL TRAIN चलने का वंदोवस्त किया था परन्तु कुछ राज्यों के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए |इन्फेक्शन बाकी राज्यों में न फैले रेलवे नै कुछ स्पेशल ट्रेंस को भी साप्ताहिक चलने का फैसला कल लिया है |