khaskhabar/रूसी सेना के हमले के कारण यूक्रेन में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। भारत सरकार भी यहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इस बीच यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा है। बता दें कि यूक्रेन में संकट की स्थिति को देखते हुए यहां फंसे भारतीयों के परिजन काफी चिंता में हैं।

यूक्रेन के लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं और दूसरे देशों में शरण ले रहे
रूस-यूक्रेन तनाव के कारण यूक्रेन के लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं और दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। अभी तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में पलायन कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक, अभी तक तीन लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने देश में उत्पन्न संकट की स्थिति के कारण दूसरे मुल्कों मं पलायन कर लिया है। रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों में प्रवेश कर चुकी है।
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की
यहां सड़कों पर रूसी सैन्य वाहन नजर आए हैं। ऐसे में लोग काफी दहशत में हैं और देश छोड़कर भाग रहे हैं।यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने यहां रह रहे भारतीय नागरिकों को संघर्ष के क्षेत्रों से बाहर निकलने और खतरे को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े —पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रारंभ,सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने डाला वोट
सुरक्षा हालात और नियमों को भी ध्यान ररखने की सलाह दी
दूतावास ने उन्हें पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ने को कहा है। दूतावास ने इस क्रम में वहां के सुरक्षा हालात और नियमों को भी ध्यान ररखने की सलाह दी है। एडवाइजरी के मुताबिक, यूक्रेन रेलवे की ओर से पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर अतिरिक्त इमरजेंसी ट्रेनें नि:शुल्क चलाई जा रही हैं। ट्रेनों का शिड्यूल रेलवे स्टेशन से पता किया जा सकता है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|