Khaskhabar/रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव की घेराबंदी तेज कर दी है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सेना शुक्रवार को उत्तर-पूर्व की ओर से कीव की तरफ बढ़ती नजर आई जिससे यूक्रेन में हवाई हमले तेज हो गए हैं।

शहर में सैन्य हवाई क्षेत्र को आठ मिसाइलें दागकर नष्ट कर दिया
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक मेयर नतालिया बालसिनोविच ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के कीव ओब्लास्ट के वासिलकिव शहर में सैन्य हवाई क्षेत्र को आठ मिसाइलें दागकर नष्ट कर दिया।’द कीव इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने एक स्थानीय तेल डिपो को भी नष्ट कर दिया।
रूसी हमले में कुल 79 यूक्रेनी बच्चों की मौत हुई है
रूसी हमले में गोला बारूद डिपो में भी आग लग गई। रूस यूक्रेन के बीच जैसे-जैसे संघर्ष बढ़ता जा रहा है मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। रूसी हमले में कुल 79 यूक्रेनी बच्चों की मौत हुई है जबकि लगभग 100 बच्चे घायल हुए हैं।
रूस ने यूक्रेन पर अब तक करीब 810 मिसाइलें दागी
वहीं यूक्रेन के सशस्त्र बलों का दावा है कि उसने रूस के 362 टैंकों को नष्ट कर 12 हजार से ज्यादा दुश्मन सैनिकों को मार गिराया है।समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर अब तक करीब 810 मिसाइलें दागी हैं। रूसी विमानों और तोपों ने यूक्रेन के पश्चिम में हवाई पट्टियों को निशाना बनाया है जबकि पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम बरसाए।
रूसी पायलट हमले के लिए दिनभर में औसतन 200 उड़ान भर रहे
रूसी टैंक और तोप पहले से ही नियंत्रण में आ चुके शहरों में हमले कर रहे हैं।वहीं यूक्रेन की सेना का कहना है कि उसने 83 रूसी हेलिकाप्टर, 62 एमएलआर, 58 विमान और 585 सैन्य वाहन नष्ट किए हैं। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का अनुमान है कि रूसी पायलट हमले के लिए दिनभर में औसतन 200 उड़ान भर रहे हैं।
यह भी पढ़े —पाकिस्तान के इलाके में गलती से जा गिरी मिसाइल पर भारत ने जताया खेद
समीम के इलाकों में रूसी और यूक्रेनी बलों के बीच भीषण लड़ाई जारी
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक कीव और उसके समीम के इलाकों में रूसी और यूक्रेनी बलों के बीच भीषण लड़ाई जारी रहने की जानकारी है। वहीं यूक्रेनी बल रूसी विमानों को मार गिराने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|