Security forces killed three LeT terrorists in Drabgam, Pulwama, arms recovered
National

सुरक्षाबलों ने पुलवामा के द्रबगाम में एलईटी के तीन आतंकियों को किया ढेर, हथियार बरामद

khaskhabar/दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के द्रबगाम इलाके में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मारा गिराया है। इनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है। जुनैद वहीं आतंकी है जिसने पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या की थी।

khaskhabar/दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के द्रबगाम इलाके में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मारा गिराया है।
Posted by khaskhabar

रात भर से जारी मुठभेड़ के बाद अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रविवार को बयान जारी करते हुए बताया कि शनिवार को पुलवामा के द्रबगाम इलाके में एक आतंकी को मार गिराया गया था। रात भर से जारी मुठभेड़ के बाद अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। फिलहाल अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

कब्जे से दो एके 47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई

इसी बीच कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलवामा मुठभेड़ के तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। इनकी पहचान जुनेद शीरगोजरी, फैजल नजीर बट और इरफान अहमद मलिक निवासी पुलवामा के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो एके 47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है।

सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में कई आतंकियों और उनके कमांडरों को ढेर किया

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों का आपरेशन जारी है। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में कई आतंकियों और उनके कमांडरों को ढेर किया है। इनमें से अधिकतर मुठभेड़ें पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधान पर की हैं।

यह भी पढ़े —4 राज्य, 16 सीटें, राज्यसभा चुनाव के लिए चला कड़ा मुकाबला, जानिए कहां किसने मारी बाजी

शनिवार को कुलगाम जिला में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया

गत शनिवार को कुलगाम जिला में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया था। इससे पहले गत मंगलवावर को कश्मीर में दो मुठभेड़ें हुई। कुपवाड़ा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था जबकि गत सोमवार को सुरक्षाबलों ने सोपोर में पाकिस्तानी आतंकी हंजला को एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|