Security forces got big success, Mujahideen commander Mehrajuddin was killed in Handwara encounter
National

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी,हंदवाड़ा मुठभेड़ में मुजाहिदीन के कमांडर मेहराजुद्दीन को मार गिराया

Khaskhabar/सुरक्षाबलों को आज बुधवार तड़के उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब हंदवाड़ा मुठभेड़ में उन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया।कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रखे हुए है.हालांकि उसे मार गिराने से पहले सुरक्षाबलों ने उसे भी आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया परंतु जब उसने हर बार सुरक्षाबलों की अपील का जवाब गोलीबारी से दिया तो उसे मार गिराया गया।

Khaskhabar/सुरक्षाबलों को आज बुधवार तड़के उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब हंदवाड़ा मुठभेड़ में उन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया।कश्मीर में आतंकवाद के
Posted by khaskhabar

टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई के मारे जाने की पुष्टि

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। मेहराजुद्दीन काफी पुराना शीर्ष आतंकी था। घाटी में अब तक हुए कई आतंकवादी हमलों में वह शामिल रह चुका है।

रिनान मुहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिल गई

उन्होंने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात की मध्यरात्रि को ही पुलिस व सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा के करालगुंड इलाके के पाजीपोरा-रिनान मुहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिल गई थी।सूचना के आधार पर पुलिस के एसओजी के जवानों ने सेना व सीआरपीएफ की टुकड़ी के साथ इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी

आज सुबह जब सुरक्षाबलों ने जिस जगह आतंकी छिपे हुए थे, उसे चारों तरफ से घेरना शुरू किया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन संभालते हुए आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दिया।बुधवार तड़के सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों को हथियार डाल अपने-आपको सेना के हवाले करने का आखिरी मौका दिया। वे इस बार भी नहीं माने। इसके बाद सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई मारा गया।

यह भी पढ़े —मोदी सरकार ने की कैबिनेट विस्तार की तैयारी,राजनीतिक समीकरण के लिहाज से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन

हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के लिए बड़ा नुकसान

आइजीपी पुलिस विजय कुमार ने कहा कि मेहराजुद्दीन घाटी में काफी पुराना आतंकी है। पुलिस उसकी काफी सालों से तलाश कर रही थी। वह कई आतंकी हमलों में वांछित रह चुका है। उसका मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी व हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के लिए बड़ा नुकसान है। उन्होंने इसके लिए पुलिस, सेना व सीआरपीएफ जवानों काे बधाई भी दी।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|