Scriptwriter Priya Sharma sent legal notice, accusing Randeep of threatening her
Entertainment

स्क्रिप्ट राइटर प्रिया शर्मा ने भेजा कानूनी नोटिस,रणदीप पर उन्हें धमकाने का लगाया आरोप

Khaskhabar/रणदीप हुड्डा को बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर प्रिया शर्मा ने कानूनी नोटिस भेजा हैl प्रिया शर्मा ने आरोप लगाया है कि रणदीप ने अपना वादा पूरा नहीं किया है और अब उन्हें धमका रहे हैंl एक पोर्टल में छपी खबर के अनुसार प्रिया ने अपने वक्तव्य में कहा है, ‘रणदीप और उनके दोस्तों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उनके साथ काम करेंगे और उनसे उन्होंने स्क्रिप्ट और गाने ले लिए जो कि उन्होंने 15 वर्षों में लिखे हैंl’

Khaskhabar/रणदीप हुड्डा को बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर प्रिया शर्मा ने कानूनी नोटिस भेजा हैl प्रिया शर्मा ने आरोप लगाया है कि रणदीप ने अपना वादा पूरा नहीं किया है और अब उन्हें धमका
Posted by khaskhabar

वकील के माध्यम से 10 करोड़ रुपए की नोटिस भेजी

प्रिया ने यह भी कहा कि वह अपना काम आगे धकेलते रहे और जब उन्होंने फिल्म की कहानी वापस मांगी तो उन्होंने प्रिया को धमकाया हैl प्रिया ने रणदीप हुड्डा और अन्य के खिलाफ वकील के माध्यम से 10 करोड़ रुपए की नोटिस भेजी हैl उन्होंने हरियाणा के डीजीपी को भी इस बारे में शिकायत की हैl

यह भी पढ़े —सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई बैठक,राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल

रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम किया हैl वह सलमान खान के साथ फिल्म किक में भी नजर आए थेl इस फिल्म में उनके अलावा जैकलीन फर्नान्डिस की भी अहम भूमिका थीl

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|