Schools and colleges will open in Bengal from February 3, airlines will also start, restrictions removed
National

बंगाल में तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कालेज, विमान सेवा भी होगी शुरू,हटाई गईं पाबंदियां

khaskhabar/कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड प्रतिबंधों में कई छूट देने की सोमवार को घोषणा की। इसके साथ ही तीन फरवरी से राज्य में स्कूल-कालेज भी फिर से खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसका एलान करते हुए कहा कि फिलहाल कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी। साथ ही पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को फिलहाल पाड़ाय शिक्षालय के माध्यम से पढ़ाई जाएगी।

khaskhabar/कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड प्रतिबंधों में कई छूट देने की सोमवार को घोषणा की। इसके साथ ही तीन फरवरी से राज्य में स्कूल-कालेज
Posted by khaskhabar

कोरोना के मामले में कमी के बाद यह फैसला किया गया

इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली से अब सप्ताह में तीन दिन की बजाय प्रतिदिन विमान सेवा फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है।ब्रिटेन से विमान सेवा पर लगा प्रतिबंध भी हटा लिया गया है। ममता ने कहा कि कोरोना के मामले में कमी के बाद यह फैसला किया गया है। दरअसल, बंगाल कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बंगाल सरकार ने ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्रिटेन से बंगाल के बीच तीन दिसंबर से विमान सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

शहरों के बीच रोजाना विमान सेवा की अनुमति होगी

साथ ही दिल्ली व मुंबई से कोलकाता के बीच विमान सेवा को भी सप्ताह में तीन दिन नियंत्रित कर दिया था। इसपर से अब रोक हटा ली गई है। अब इन शहरों के बीच रोजाना विमान सेवा की अनुमति होगी।इसके अलावा अब सरकारी व निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति की सीमा भी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दी गई है। यानी 75 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ अब काम हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही बताया कि रेस्तरां में भी उपस्थिति 75 प्रतिशत कर दी गई है।

प्रदेश में सिनेमा हाल की क्षमता भी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दी गई

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि राज्य में लागू काविड प्रतिबंधों को 15 फरवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, हालांकि इसमें काफी छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि जीवन व जीविका भी जरूरी है, इसीलिए कई चीजों में छूट दी गई है।ममता ने कहा कि प्रदेश में सिनेमा हाल की क्षमता भी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट और बार भी 75 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे हाल जहां स्पोर्ट्स एक्टिवटी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ हो रही थी वह भी अब 75 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ हो सकेगी।

लंबे समय बाद आठवीं कक्षा के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि तीन फरवरी से आठवीं कक्षा से स्कूल खुल रहे हैं। चार और पांच फरवरी को सरस्वती पूजा भी है। बच्चे सरस्वती पूजा में भाग ले पाएंगे। बता दें कि लंबे समय बाद आठवीं कक्षा के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके पहले पिछले साल दुर्गापूजा व दीपावली के बाद केवल नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। हालांकि बढ़ते मामलों के कारण कुछ समय बाद ही स्कूल-कालेजों को फिर से बंद करना पड़ा था।

यह भी पढ़े —कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू ई-बस ने कई वाहनों में मारी टक्कर; छह की मौत और नौ घायल

बैठक में स्कूलों में जय हिंद वाहिनी शुरू करने का भी फैसला किया

वहीं, राज्य में कोरोना के ममालों की कमी के बाद स्कूल और कालेजों को खोलने की लगातार मांग हो रही थी। इसके बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।इसके साथ ममता कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों में जय हिंद वाहिनी शुरू करने का भी फैसला किया गया है। इसको कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अब जय हिंद वाहनी का गठन किया जाएगा। आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में उनके आदर्श के तहत इसका गठन किया जाएगा।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|