Saying 'today all four will die', a car ran at high speed on Purvanchal Expressway, died on the spot
National

‘आज चारों मरेंगे’ कहते हुए पूर्वांचल एक्स्प्रेस पर तेज रफ्तार में दौड़ाई गाड़ी, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्स्प्रेस पर एक बड़ा हादसा हो गया था. BMW और कंटेनर में हुई जोरदार भिड़ंत की वजह से इस हादसे में बिहार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. अब इस हादसे जुड़ा एक लाइव वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्स्प्रेस पर एक बड़ा हादसा हो गया था. BMW और कंटेनर में हुई जोरदार भिड़ंत की वजह से इस हादसे में बिहार के चार लोगों

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फेसबुक लाइव

इस वीडियो को देखने पर यह साफ पता चल रहा है कि बीएमडबल्यू कार की रफ्तार 230 किमी प्रति घंटे तक चली गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फेसबुक लाइव का है. इस वीडियो में आवाज आ रही है की आज चारों मरेंगे और कुछ देर में उनकी गाड़ी की कंटेनर से भिड़ंत हो जाती है जिसमें चारों युवकों की मौत हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से बढ़ते बढ़ते 138 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है.

कंटेनर के साथ हुई यह भिड़ंत कितनी जबरदस्त हुई होगी.

फेसबुक पर जो वीडियो लाइव किया गया था वो एक्सीडेंट होने से पहले ही खत्म हो गया. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो से यह साफ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंटेनर के साथ हुई यह भिड़ंत कितनी जबरदस्त हुई होगी.

वीडियो वायरल में चारों युवक आपस में बात करते हुए कह रहे

हादसे में मृत दो लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे. एक और व्यक्ति डेहरी अनसोन के रहने वाले थे. इंटरनेट पर कार के अंदर से जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें चारों युवक आपस में बात करते हुए कह रहे हैं कि आज चारों मरेंगे, स्पीड आ रहा है न, 290 होना चाहिए.

300 होना चाहिए डॉक्टर. छोड़ो मत, छोड़ेगा तो चढ़ेगा नहीं.

इस वीडियो में एक युवक कहता है कि सीट बेल्ट लगा लो, फुल रास्ता सीधा है, 50 हजार रुपया सर्विसिंग में इसीलिए लगाएं हैं कि स्पीड नहीं दे, कान गरम कर दे रहा, ब्रेक मत लेना. 300 होना चाहिए डॉक्टर. छोड़ो मत, छोड़ेगा तो चढ़ेगा नहीं.

कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कार सवार लोगों की मौत हो गई

कार के अंदर बैठे युवकों के बीच यह बातें होती है. हादसे के संबंध में बताया गया था कि यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कार सवार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होने की वजह से मौके पर काफी देर तक ट्राफिक बाधित रही. जिसे बाद में पुलिस ने सड़क से हटाया था.

यह भी पढ़े —भारत ने पहली बार न्यूक्लियर सबमरीन से दागी बैलिस्टिक मिसाइल

दुर्घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी.

सड़क हादसे के बाद पूर्वांचल एक्स्प्रेस कंटेनर से तीन लोग कूदकर हलियापुर की ओर पैदल भागते देखे गए. दुर्घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना स्थल की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|