Khaskhabar/Sapna Choudhary:युवा दिलों की धड़कन और हरियाणा की फेमस पर्सनालिटी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अक्सर अपने डांस नंबर को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। इस बार भी सपना खबरों में हैं मगर किसी खास वजह से। अपनी अदाओं से सबको मदहोश कर देने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।

ये खबर सुनकर आपको चौंकना नहीं है। आपको पता होगा कि साल के शुरुआत में ऐसी अफवाहें थी कि सपना हरियाणवी गायक वीर साहू के साथ रिलेशन में हैं। उसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह बताया था कि लंबे वक़्त से वीर और सपना एक दूसरे को डेट कर कर रहे हैं। अब रिपोर्ट में यह बताया गया है कि 4 अक्टूबर को सपना ने एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। वह फिलहाल अपने घर पर हैं। मालूम हो कि सपना अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिक डोमेन में नहीं रखती है। इसी वजह से उनकी शादी और प्रेग्नेंसी दोनों को सीक्रेट ही रखा गया।

बिना शादी मां बनने की खबरों के बाद भड़का पति का गुस्सा, वायरल वीडियो में धमकाया
सपना चौधरी के मां बनने की खबर से हर कोई चौंक गया। सपना, काफी समय से लाईमलाइट से दूर थीं। उनके बेटे के जन्म की खबरों के बाद लोगों ने बधाई देने से पहले ये जोड़ना शुरू कर दिया कि उनकी शादी कब हुई और बच्चा कब हुआ। साथ ही लोगों ने दबी ज़ुबान से ये भी कहा कि सपना चौधरी बिना शादी के मां बन चुकी हैं।
यह भी पढ़े—NASA:जब लाल ग्रह मंगल धरती के होगा करीब, जानिए कितनी बजे से देख पाएंगे ये दुर्लभ संयोग
अब उनके पति वीर साहू, सपना के समर्थन में सामने आ चुके हैं। वीर ने गुस्से में एक फेसबुक लाइव किया और कहा कि मैं बाप बन चुका हूं और जिसे दिक्कत है वो आकर मेरे से बात करे या मेरे प्रोफाइल पर कमेंट करे।अब उनके पति वीर साहू, सपना के समर्थन में सामने आ चुके हैं। वीर ने गुस्से में एक फेसबुक लाइव किया और कहा कि मैं बाप बन चुका हूं और जिसे दिक्कत है वो आकर मेरे से बात करे या मेरे प्रोफाइल पर कमेंट करे।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |