KhasKhabar |Royal Enfield 650cc Cruiser: देश की परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने लाइनअप में जल्द एक 650cc की क्रूजर बाइक को जोड़ने जा रही है। हालांकि कंपनी के पास पहले से ही इस सेगमेंट में Continental GT 650 और Interceptor 650 मौजूद हैं। जिसके बाद अब रॉयल एनफील्ड 650cc क्रूजर बाइक में नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसकी इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

बाइक और ऑटोमोटिव के प्रति उत्साही लोगों ने इस क्रूजर बाइक के प्रोटोटाइप को तमिलनाडु के चेन्नई में रॉयल एनफील्ड के संयंत्र से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर टेस्टिंग के दौरान देखा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टेस्टिंग के दौरान देखा जाने वाला मॉडल सिर्फ प्रोटोटाइप जो प्रोडक्शन मॉडल से काफी अलग होगा।
यह भी पढ़े — पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन, फेफड़े में इंफेक्शन के कारण आया सेप्टिक शॉक
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह नई क्रूजर बाइक पूरी तरह ये अलग फ्रेम पर तैयार की गई है। नई क्रूजर बाइक में यूएसडी फॉर्क्स के साथ डिस्क ब्रेक सेटअप और फ्रंट में सिंगल डिस्क और रियर में डुअल एबीएस मौजूद होगा। बता दें, यह पहली बार होगा जब रॉयल एनफील्ड की किसी क्रूजर बाइक में यूएसडी फॉर्क देखने को मिलेगा।

इसके अलावा सामने आई वीडियो में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की झलक भी दिखाई दे रही है। जो अपकमिंग Meteor 350 में भी देखने को मिलेगा। यह यूनिट एनालॉग के साथ डिजिटल डिस्प्ले को स्पोर्ट करती है। जिसमें टर्न टू टर्न ब्लूटूथ नेविगेशन की सुविधा भी होगी। फिलहाल इस बाइक की लांचिंग को लेकर कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल यानी 2021 के त्यौहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक हो सकती हैं। बता दें, कंपनी भारत में जल्द अपनी नई बाइक meteor 350 को भी लॉन्च करने जा रही है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|