khaskhabar/यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल का जवाब कुछ ही देर में मिलने जा रहा है। आज देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। ऐसे में इन राज्यों के नतीजों के लिए टकटकी लगाए बैठे लोगों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है।

8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी
सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। काफी हद तक पिक्चर क्लियर हो जाएगी कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में मत्था टेका।
भगवंत मान ने संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में माथा टेका
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है।’आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में माथा टेका।मतगणना केंद्रों पर विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंट पहुंच रहे हैं। पोस्टल बैलेट सुबह 8 बजे खोले जाएंगे, इसके बाद EVM के मतों की गिनती होगी। शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।
उम्मीदवार भगवंत मान के घर को फूलों से सजाया गया
वाराणसी कमिश्नर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है: वाराणसी के डीएम राज शर्मा, उत्तर प्रदेश.आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के घर को फूलों से सजाया गया है और जलेबियां बनाई जा रही हैं।उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में मतगणना स्थल जा रहे लेखपाल के पास दो बैलेट पेपर मिले।
इवीएम टेंपरिंग को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया, ‘हमारे एक कर्मचारी के पास कापी में दो बैलेट पेपर मिले हैं, ये बैलेट पेपर इस्तेमाल किए हुए नहीं हैं। हम इस पर एफआईआर दर्ज़ करा रहे हैं।’इवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि इवीएम टेंपरिंग को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता क्योंकि चुनाव आयोग की ओर से हमेशा पूरी प्रक्रिया को लेकर पारदर्शिता बरकरार रखी जाती है।
चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और आजमगढ़ मामले में आयोग को ज्ञापन सौंपा
बुधवार देर रात समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में पार्टी के कई नेता लखनऊ में चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और आजमगढ़ मामले में आयोग को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने बताया मतगणना का आयोजन सही तरीके से किया जाए ताकि भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को क्षति न पहुंचे।मुझको लगता है कि कल भगवंत मान जीतेगा और कल सब अच्छा होगा।
यह भी पढ़े —रूस की ओर से बुधवार को सीजफायर का एलान, दिया यूक्रेन के पांच शहरों में सुरक्षित गलियारा
धन, बल, अपने एजेंसियों के माध्यम से डराकर ये विधायकों को तोड़ने का काम पहले करते रहे
मेरा बेटा मुख्यमंत्री बनकर पंजाब में अच्छा काम करेगा: आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान की मां हरपाल कौर.भाजपा की रणनीति यही रही है कि धन, बल, अपने एजेंसियों के माध्यम से डराकर ये विधायकों को तोड़ने का काम पहले करते रहे हैं। वह स्थिति पैदा ना हो उसको हम लोग देखेंगे: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|