Red alert issued for heavy rain in many areas including Bihar, Rajasthan, Uttarakhand, Chhattisgarh and Jharkhand
National

बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई इलाकों में मानसून के लिए रेड अलर्ट जारी

Khaskhabar/मानसून की सक्रियता से देशभर में लगातार बारिश हो रही है। कहीं तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है तो कहीं बादल फटने से जनधन का नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने 1 अगस्त तक भारत के पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भागों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। आज यानी शुक्रवार को बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई इलाकों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया। बिहार में गुरुवार को भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई, वहीं यूपी में भी कई जगहों पर जमकर बारिश हुई।

Khaskhabar/मानसून की सक्रियता से देशभर में लगातार बारिश हो रही है। कहीं तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है तो कहीं बादल फटने से जनधन का नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने 1 अगस्त
Posted by khaskhabar

आईएमडी ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर में भी आज बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश में आज भी बारिश की प्रबल संभावना है। आईए जानते हैं देश के अलग-अलग इलाकों के मौसम का क्या है हाल।मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में आज बारिश होगी। आईएमडी ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के हमीरपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश मानसून की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला 31 जुलाई तक जारी रहने के आसार हैं।

सपास के इलाकों में मानसून हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई को आगरा, फिरोजाबाद, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैय्या और आसपास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान है जबकि हमीरपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, मथुरा, श्रावस्ती, बलरामपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं हो सकती है बहुत भारी बारिश

शनिवार 31 जुलाई को प्रयागराज, चित्रकूट, संत रविदास नगर, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं जबकि सोनभद्र व चंदौली और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।

देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राज्य में दो अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है। शुक्रवार को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार और रविवार के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, पूरी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद , पलवल, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़े —कर्नाटक के नए सीएम बसवराज बोम्मई को पीएम ने दी बधाई,बीएस येदियुरप्पा भी रहे साथ

मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी मानसून और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

इसके अलावा हरियाणा के कैथल, हिसार, रेवाड़ी, भिवानी और चरखीदादरी में भी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मध्य प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दतिया, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडोरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बालाघाट एवं मंडला जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|