Khaskhabar/कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। दो हफ्ते में ही सक्रिय मामले में नौ गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने की 27 तारीख को देश में सक्रिय मामले की संख्या 81 हजार थी जो अब बढ़कर सात लाख 23 हजार से अधिक हो गई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए
सक्रिय मामलों की यह संख्या 204 दिन में सबसे अधिक है। दैनिक मामलों में तेजी वृद्धि से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन भी तेजी से फैल रहा है।यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए हैं, 335 लोग डिस्चार्ज हुए और संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 33,946 है।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 19,166 नए मामले सामने आए
वहीं पंजाब में अभी ओमिक्रोन के 18 और कोरोना के लगभग 16,000 मामले हैं। राज्य में चार हजार नए मामले आए हैं।राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 19,166 नए मामले सामने आए। दिल्ली में अब कोरोना के कुल 65,806 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 44,028 मरीज होम आइसोलेशन में जबकि 1912 अस्पताल में भर्ती हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल ‘टेक अवे’ सुविधा की अनुमति
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल ‘टेक अवे’ सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। हर जोन में प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति देने का भी फैसला लिया गया है।
24 घंटे में 1,33,008 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 7,23,619 हो गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,33,008 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 7,23,619 हो गई है जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 2.05 लाख और बंगाल में 78,111 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 227 दिन बाद सर्वाधिक 1,79,723 नए मामले मिले हैं और 146 लोगों की मौत हुई है।
यह वैरिएंट 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पाया जा चुका
इससे पहले पिछले साल 27 मई को इससे ज्यादा 1,86,364 केस मिले थे।देश में दैनिक संक्रमण की दर बढ़कर 13.29 प्रतिशत हो गई है। ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। अब तक यह वैरिएंट 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पाया जा चुका है। महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा 1,216 मामले मिले हैं। इसके अलावा राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े —दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश और लगभग पांच फीसद कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित
संक्रमण के उनमें हल्के लक्षण हैं और वह घर पर ही क्वारंटाइन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ही ट्वीट कर यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि संक्रमण के उनमें हल्के लक्षण हैं और वह घर पर ही क्वारंटाइन हैं। उन्होंने ने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने और आइसोलेशन में रहने की अपील की है।