Ram Mandir Parijat Tree:आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य और विशाल मंदिर की आधारशिला रखने के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ।दुल्हन की तरह सजाई गई अयोध्या की रंगत आज बेहद खास है। बीती रात यहां पर लाखों दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई गई थी। आज के इस खास और पावन अवसर पर कई गणमान्य लोग इस पल के साक्षी बने हैं।

भारत के 130 करोड़ से अधिक लोगों के लिए बुधवार 5 अगस्त का दिन बेहद खास बन गया है। खास इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य और विशाल मंदिर की आधारशिला रखने के लिए भूमि पूजन संपन्न किया |
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के प्रांगण में पारिजात का पौधा भी लगाया है। ये पौधा कोई सामान्य पौधा नहीं है। इस पौधे के बारे में कहा जाता है कि पारिजात पौधे को देवराज इंद्र ने स्वर्ग में लगाया था। इस पर सफेद रंग के फूल आते हैं, जो छोटे होते हैं। इस पर आने वाले फूल अन्य फूलों से अलग होते हैं। ये फूल रात में खिलते हैं और सुबह पौधे से खुद ही झड़ कर नीचे गिर जाते हैं।
Ram Mandir-परिजात का पौधा को धरती पर लेकर आए थे श्री कृष्ण, लक्ष्मी को है प्रिय\

आपको बता दें कि परिजात फूल पश्चिम बंगाल का राजकीय पुष्प भी है।पीएम मोदी ने अयोध्या में परिजात का पौधा लगाकर उसके और यहां पर बनने वाले श्री राम के मंदिर की अहमियत को दर्शाया है।इस वृक्ष को लेकर हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं हैं। इनके मुताबिक, धन की देवी लक्ष्मी को पारिजात के फूल बेहद प्रिय हैं।
मान्यता ये भी है कि लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान यदि उन्हें ये फूल चढ़ाए जाएं तो वो बेहद प्रसन्न होती हैं। पूजा के लिए परिजात के लिए उन्हीं फूलों का इस्तेमाल किया जाता है, जो खुद ही झड़कर नीचे जमीन पर गिर जाते हैं। इन फूलों को पौधे से तोड़कर पूजा में नहीं चढ़ाया जाता है।

यह भी पढ़ें-राम मंदिर शिलान्यास से बुरी तरह से जला पाकिस्तान, इमरान के मंत्री ने दिया ये बेतुका बयान
यह औषधीय पौधा हिमालय के नीचे के तराई वाले क्षेत्रों में पाया जाता है। पारिजात का पेड़ 10 से 15 फीट ऊंचा होता है। हालांकि, कहीं-कहीं इसकी ऊंचाई 25 से 30 फीट भी होती है। आपको बता दें कि परिजात की तरह ही यहां पर बनने वाले श्री राम मंदिर की अपनी एक खास अहमियत है। सोशल मीडिया पर लोग सभी देशवासियों को इस दिन के लिए बधाई दे रहे हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|