Ram Mandir:भारतीय जनता पार्टी की ओर से अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले भूमि पूजन की सफलता को लेकर रविवार को राम जानकी मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। भाजपा ने यह भी तय किया है कि पांच अगस्त को यादगार बनाने के लिए शहर के सभी मंदिरों को सजाने में वह पूरा सहयोग करेंगे। इस बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के तमाम मोहल्लों में पत्रक बांटकर लोगों से अपील करी कि पांच अगस्त की शाम लोग अपने घर में दीपक जरूर जलाएं।

भाजपाइयों ने कसी कमर, शहर के कई मंदिरों के प्रबंधन से साधा संपर्क
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले भूमि पूजन के दिन प्रयागराज में दिवाली जैसा माहौल हो इसके लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार को वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य बनाने का कार्य हम सभी को मिलकर करना है।
इसी क्रम में उन्होंने श्री राम जानकी मंदिर कीटगंज में श्रीराम जन्मभूमि की भूमि पूजन कार्यक्रम की कुशलता पूर्वक संपन्न होने के लिए पूजन अर्चन किया। इस दौरान राजेश केसरवानी, टी एन दीक्षित, गिरजेश मिश्रा, राजू पाठक, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, मनोज मिश्रा, राजेश पाठक, विवेक मिश्रा, हिमालय सोनकर, मनीष केसरवानी, राजू ठाकुर, श्याम प्रकाश पांडे, मुकेश लारा आदि मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक
पांच अगस्त की तैयारियों को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक रविवार को बनवासी छात्रावास, कीडगंज में संपन्न हुई। बैठक में कहा गया कि पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु होने वाले भूमि पूजन के अवसर पर सुबह से ही भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ आयोजन होगा।
बैठक के पश्चात कार्यकर्ताओं ने तमाम मोहल्लों में जनजागरण कर हिंदू परिवारों से पांच अगस्त को कीर्तन भजन, सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ करने व सायंकाल घरों में दीपक जलाने का आग्रह किया। विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यसमिति सदस्य विनोद अग्रवाल और बजरंग दल के प्रयाग महानगर सह संयोजक अमित सिंह ने बताया कि जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में अमित सिंह ,संजय श्रीवास्तव, नितिन भरद्वाज, संजय सिंह राणा, हिमांशु जायसवाल, अभय वर्मा, विशाल यादव सहित कई पदाधिकारी सामाजिक दूरी व मास्क के साथ उपस्थित रहे।

Ram Mandir-अल्लापुर में आज जलाएं जाएंगे 2100 दीपक
पूर्वांचल छठ पूजा एवं विकास समिति की ओर से अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर अल्लापुर में 2100 दीपक जलाए जाएंगे। समिति के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि चार अगस्त को शाम सात बजे कुंदन गेस्ट हाउस से डाटपुल होते हुए मुन्ना स्वीट हाउस तक एवं बीच के चौराहे को दीपक से सजाया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़े–Ram Mandir:पौड़ी के रामलीला मैदान में बनने जा रहा है सिया-राम भव्य मंदिर, 5 को होगा शिलान्यास
राम मंदिर भूमि पूजन मौके पर देश की राजधानी को 11 लाख दीयों से जगमग करेगी दिल्ली
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने सोमवार को कहा कि भगवान राम करोड़ों लोगों के हृदय में बसते हैं और बीजेपी, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के आंदोलन में अग्रिम मोर्चे पर रही है। यही कारण है कि पार्टी इस अवसर को आने वाली पीढ़ियों के लिये यादगार बनाना चाहती है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है।